घंटों रोड जाम, कई स्कूल रहे बंदफ ोटो- परिचय- सड़क जाम करते विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताबेनीपुर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा विगत 26 मार्च को पटना में आयोजित विधानसभा घेराव के दौरान छात्रों पर हुए लाठी चार्ज के विरोध में सोमवार को आयोजित बिहार बंद का बेनीपुर में मिला जुला असर रहा. परिषद के नगर अध्यक्ष संजीव कु मार झा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने अनुमंडल मुख्यालय के मुख्य मार्ग को घंटों जाम कर विरोध प्रकट किया. जाम की सूचना पर थाना प्रभारी सदल बल जामस्थल पर पहुंच छात्रों को समझा बुझाकर जाम समाप्त करवाया. इसके बाद अभाविप के छात्रों ने व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को भी बंद कराया. इस दौरान अमन कुमार झा, रविशंकर झा, बबलू झा, सुमन ठाकुर, अंकित कुमार झा, जितेंद्र ठाकु र, अभिषेक कुमार, राजन कुमार शामिल थे. वहीं इसके समर्थन में प्रखंड के सभी विद्यालय में शैक्षणिक कार्य को स्वत: शिक्षक संघ के आह्वान पर ठप रखा गया. यह जानकारी प्रखंड अध्यक्ष सह शिक्षक मो. रब्बानी ने दिया. अवैध उगाही की शिकायतबेनीपुर. स्थानीय बहेड़ा महाविद्यालय बहेड़ा के अंतर स्नातक की प्रायोगिक परीक्षा में छात्रों से अवैध राशि उगाही किये जाने की शिकायत सोमवार को भाजपा जिला सहकारिता मंच के जिला महामंत्री नंदकिशोर झा बेचन ने एसडीओ से की. दिये आवेदन में श्री बेचन ने महाविद्यालय प्रशासन पर प्रायोगिक परीक्षा में कम अंक दिये जाने की धमकी देकर मनमाना राशि उगाही की जा रही है. इसका छात्र द्वारा विरोध करने पर कर्मीगण छात्रों के साथ अभद्र व्यवहार पर उतारु हो जातें हैं. इससे कभी भी महाविद्यालय पर अप्रिय घटना होने की आशंका प्रबल है.
बंद का दिखा मिलाजुला असर
घंटों रोड जाम, कई स्कूल रहे बंदफ ोटो- परिचय- सड़क जाम करते विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताबेनीपुर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा विगत 26 मार्च को पटना में आयोजित विधानसभा घेराव के दौरान छात्रों पर हुए लाठी चार्ज के विरोध में सोमवार को आयोजित बिहार बंद का बेनीपुर में मिला जुला असर रहा. परिषद के नगर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement