सिंघिया. प्रखंड क्षेत्र के बिहार ग्रामीण बैंक बंगरहट्टा के ग्राहक बैंक स्थानांतरण नहीं करने को लेकर बैंक परिसर में सोमवार से अनशन पर बैठे हैं़ इससे बैंक का कार्य पूर्णत: बाधित है. धरना पर बैठे ग्राहक वैदेही देवी, बेबी देवी, देवकला देवी, नीलम देवी, नीतू कुमारी, मंगीया देवी, मुन्नी देवी, रुकमणी देवी, भोलिया देवी, लालपरी देवी, उर्मिला देवी, लक्ष्मी देवी, अर्जुन लहेरी, राजेंद्र कमती, सुबोध कुमार सिंह, रिंकू सिंह, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, समोली प्रसाद सिंह, अनुज कुमार सिंह, परमानंद सिंह, श्रवन कुमार समेत अन्य ग्राहकों का कहना था कि बिहार ग्रामीण बैंक बंगरहट्टा में डॉ इंद्र नारायण सिंह के मकान में विगत चालीस वषार्ें से कार्य का संचालन करता आ रहा है़ मकान के मालिक ने ब्रांच मैनेजर से आग्रह किया कि इतने वषार्ें से मात्र बारह सौ रुपये किराया मिल रहा है़ इसमें वरीय पदाधिकारी से बातचीत कर बढ़ोतरी किया जाये़ इस बात को लेकर ब्रांच मैनेजर पीपड़ा में बैंक स्थानांतरण पर तैयारी करने लगे़ इसकी जानकारी हम सभी ग्राहकों को मिलते ही विरोध करते हुए कहा कि हम सभी महिलाओं की सुरक्षा नहीं होगी़ इसको लेकर हस्ताक्षरयुक्त आवेदन देकर खाता बंद कर सभी राशि का भुगतान कर देने के बाद फिर जहां चाहे बैंक ले जाने की बात रखी है़ हम सभी खाताधारी की सुरक्षा की दृष्टि से वर्तमान स्थान ही सही है़ जब तक वरीय पदाधिकारी के द्वारा लिखित सूचना अवगत होता है़ तब तक हम खाताधारी अनशन पर रहेंगे.
Advertisement
ग्राहकों ने बैंक परिसर में दिया धरना
सिंघिया. प्रखंड क्षेत्र के बिहार ग्रामीण बैंक बंगरहट्टा के ग्राहक बैंक स्थानांतरण नहीं करने को लेकर बैंक परिसर में सोमवार से अनशन पर बैठे हैं़ इससे बैंक का कार्य पूर्णत: बाधित है. धरना पर बैठे ग्राहक वैदेही देवी, बेबी देवी, देवकला देवी, नीलम देवी, नीतू कुमारी, मंगीया देवी, मुन्नी देवी, रुकमणी देवी, भोलिया देवी, लालपरी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement