नयी दिल्ली : अभिनेता सलमान खान के परिवार के ड्राइवर अशोक सिंह ने आज यहां सत्र अदालत को बताया कि 2002 के हिट एंड रन हादसे के समय सलमान खान नहीं बल्कि खुद वह गाड़ी चला रहा था. इस हादसे में एक व्यक्ति मारा गया था और चार अन्य घायल हुए थे.
28 सितंबर 2002 को नशे की हालत में उपनगर बांद्रा में एक बेकरी में अपनी लैंडक्रूजर गाडी को घुसा देने के आरोपी खान ने पिछले सप्ताह अदालत को बताया था कि सिंह कार चला रहा था. यह पहला मौका था जब सलमान खान ने यह खुलासा किया था.
42 वर्षीय अशोक सिंह आज बचाव पक्ष के गवाह के तौर पर हाजिर हुए और खान के बयान से पूरी तरह मिलता जुलता बयान दिया.घटना का ब्यौरा देते हुए सिंह ने कहा, ‘‘एक टायर फटा और कार बायीं ओर घिसटती चली गयी मैंने कार के स्टीयरिंग व्हील को घुमाने की कोशिश की लेकिन यह मुश्किल था. इसके बाद मैंने ब्रेक लगाने की कोशिश की लेकिन तब तक कार बेकरी की सीढियों पर चढ चुकी थी.’’
सलमान के वकील श्रीकांत शिवाडे के सवालों का जवाब देते हुए सिंह ने कहा, ‘‘ मैं सदमे की हालत में था और सलमान बायीं तरफ बैठे थे. उन्होंने दरवाजा खोलने की कोशिश की लेकिन वह जाम हो गया था. मैं अपनी तरफ से उतरा जो कि दायीं ओर था.’’ खान के लिए काम करने वाले एक अन्य ड्राइवर अल्ताफ ने उस दिन आधी रात के बाद करीब डेढ बजे सिंह को फोन कर सलमान खान को जे डब्ल्यू मैरियोट होटल से लेने को कहा था क्योंकि सलमान की तबीयत ठीक नहीं थी.
सलमान ने इससे पहले अपने बयान में यही बात दोहरायी थी कि वह कार नहीं चला रहे थे इतना ही नहीं उन्होंने शराब पीने की बात भी नकार दी थी. 28 सितंबर 2002 को हुए हिट एंड रन मामले में अपना बयान दर्ज कराते हुए सलमान खान ने खुद को बेकसूर बताया है.