10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवगछिया में नवनिर्मित कोर्ट भवन का हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने किया उद्घाटन, कहा सभी अनुमंडल में खुलेंगे कोर्ट

नवगछिया: व्यवहार न्यायालय नवगछिया में नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करने रविवार को नवगछिया पहुंचे पटना उच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस न्यायमूर्ति एल नरसिम्हा रेड्डी ने कहा कि घर-घर सुलभ न्याय पहुंचाने के लिए वह संकल्परत हैं. इसके लिए सूबे के हरेक अनुमंडल में कोर्ट खोलने का लक्ष्य रखा गया है. अदालत के प्रति बढ़ेगा आदर […]

नवगछिया: व्यवहार न्यायालय नवगछिया में नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करने रविवार को नवगछिया पहुंचे पटना उच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस न्यायमूर्ति एल नरसिम्हा रेड्डी ने कहा कि घर-घर सुलभ न्याय पहुंचाने के लिए वह संकल्परत हैं. इसके लिए सूबे के हरेक अनुमंडल में कोर्ट खोलने का लक्ष्य रखा गया है.

अदालत के प्रति बढ़ेगा आदर : मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि सुलभ न्याय दिलाने में पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों व आम लोगों का सहयोग भी जरूरी है. उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति स्वेच्छा से न्यायालय नहीं आता है. वह तभी न्यायालय आता है जब किसी मामले का वादी या फिर प्रतिवादी होता है.

जब किसी व्यक्ति को न्यायालय में सुलभ, त्वरित व मुफ्त न्याय मिलेगा, तो उसका अदालत के प्रति आदर बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि न्यायिक कार्य से जुड़े कर्मी व अधिवक्ता न्याय दिलाने में ऐसा काम करें कि समाज में एक आदर्श स्थापित हो.

सरकार का मिल रहा सहयोग : न्यायमूर्ति श्री रेड्डी ने नवगछिया कोर्ट के नये भवन को यहां के लिए उपलब्धि बताया. उन्होंने कहा कि भागलपुर जिला बिहार का पहला जिला होगा जहां के सभी अनुमंडल में कोर्ट की व्यवस्था होगी. साथ ही प्रयोगात्मक तौर पर प्रखंडों में भी कोर्ट खोले जायेंगे. उन्होंने कहा कि इस काम में सरकार का भी सहयोग मिल रहा है.

मामलों के त्वरित निष्पादन पर देना होगा ध्यान : विनोद

उच्च न्यायालय के महानिबंधक विनोद कुमार सिंहा ने अपने संबोधन में कहा कि सुलभ और त्वरित न्याय की व्यवस्था घर-घर तक पहुंचाने के लिए मामलों के त्वरित निष्पादन पर ध्यान देना होगा. उन्होंने वर्ष 2000 से पहले के मामलों के निष्पादन पर बल दिया. उन्होंने कहा कि सूबे के प्रत्येक अनुमंडल में कोर्ट खोलने के साथ प्रखंडों में भी सबजज और मुंसिफ स्तर के कोर्ट खोलने की योजना है.

वैदिक मंत्रोच्चर से हुआ भवन का उद्घाटन

मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री रेड्डी ने वैदिक मंत्रोच्चर के बीच नवगछिया व्यवहार न्यायालय के नवनिर्मित भवन का फीता काट कर उद्घाटन किया और शिलापट्ट का अनावरण किया. पंडित व अधिवक्ता तपेश कुमार ने चीफ जस्टिस और न्यायिक पदाधिकारियों की कलाई पर मंगल धागा बांधा. इसके बाद चीफ जस्टिस ने नये भवन का निरीक्षण किया.

दिया गार्ड ऑफ ऑनर, किया पौध रोपण

चीफ जस्टिस के नवगछिया पहुंचने पर उन्हें नवगछिया पुलिस ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. न्यायालय के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करने के बाद मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री रेड्डी, उनकी पत्नी एल इंद्रा, उच्च न्यायालय के महाप्रबंधक विनोद कुमार सिंहा, जिला सेशन जज अरविंद माधव व अन्य न्यायिक पदाधिकारियों ने पौधरोपण किया. सभी कार्यक्रमों में नवगछिया व्यवहार न्यायालय के एडीजे टू निरंजन सिंह, एडीजे- तीन आरएल शर्मा, एडीजेएम संतोष कुमार, मुंसिफ छेदी राम, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी एके गुप्ता, आरवीएस परमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें