घायल प्रमोद सिंह को इलाज के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया. जहां प्रमोद सिंह की हालत नाजुक होने के उसे एसकेएमसीएच इलाज के लिए भेज दिया गया. वहीं प्रभात का इलाज स्थानीय पीएससी में ही हो रहा है. एसकेएमसीएच में इलाज करा रहे प्रमोद सिंह ने बताया कि वह करीब रात दस बजे अपने भाई प्रभात के साथ पानपुर चौक स्थिता कोल्ड ड्रिंक्स की एजेंसी व एयरटेल एजेंसी को बंद करने के बाद घर जा रहे थे.
जैसे ही स्कूल के समीप पहुंचे की पीछे बाइक सवार अपराधियों ने ओवरटेक कर रोका और इनकी आंखों मिर्च पाउडर झोंक दिया. इसके बाद दोनों भाई बाइक से गिर गये. इतने में ही अपराधियों ने लाठी डंडे से इन पर वार कर दिया. इसी बीच स्कूल के पास पहले से घात लगाये तीन चार और लोगों ने भी हमला किया. इस दौरान प्रभात सिंह बुरी तरह जख्मी हो गये और प्रमोद कुमार हंगामा करने लगे. तभी ग्रामीणों की भीड़ स्कूल की तरफ बढ़ने लगी और प्रमोद वहां से बचाव के लिए ग्रामीणों की ओर भागे. तभी अपराधियों ने बम मारकर इन्हें जख्मी कर दिया. इधर प्रमोद के भाई कुमोद कुमार ने बताया उनके घायल भाई ने कहा उन्हें कहा है कि वह हमला करने वाले तीन लोगों को पहचानते है. इलाज के बाद वह पुलिस को बयान देंगे. वहीं कुमोद ने बताया कि जमीन के पुराने रंजीश को लेकर यह हमला हुआ है.