श्रीनगर : जम्मू कश्मीर सरकार ने लगातार हो रही बारिश से झेलम नदी में पानी का स्तर बढ़ने के बाद रविवार रात बाढ़ का अलर्ट जारी कर दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार झेलम नदी का जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर आ गया है. आज बाढ़ का जायजा लेने केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी 11:30 बजे श्रीनगर जायेंगे. उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाढ का जायजा लेकर शाम तक रिपोर्ट करने को कहा है. राज्य प्रशासन ने बाढ़ के बाद सेना से मदद मांगी है.
रविवार को सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि झेलम नदी के किनारे रहने वाले लोगों से सतर्क और चौकन्ना रहने को कहा गया है. बुजुर्ग लोगों और बच्चों को भी सुरक्षित स्थानों या घाटी में स्थापित शिविरों में जाने की सलाह दी गयी है. प्रवक्ता ने मंडलायुक्त कश्मीर के एक संदेश का हवाला दिया जिसमें कहा गया है कि ’29 मार्च 2015 को रात नौ बजे संगम (दक्षिण कश्मीर) और राम मुंशी बाग (श्रीनगर शहर) में झेलम नदी का जल स्तर क्रमश: 18.4 फुट और 16.0 फुट तक पहुंच गया.’
उन्होंने बताया कि बाढ नियंत्रण ड्यूटी के लिए तैनात सभी कर्मियों से तत्काल ड्यूटी पर रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है. यदि जल स्तर 23 फुट से उपर जाता है तो राज्य में जबर्दस्त राहत अभियान चलाना होगा और लोगों को नदी के आसपास के क्षेत्रों से निकालना पडेगा.