कोढ़ा : पटना में विद्यार्थी परिषद के लोगों पर हुए पुलिसिया जुल्म के खिलाफ रविवार संध्या गेड़ाबाड़ी बाजार में छात्रों ने मशाल जुलूस निकाला. प्राप्त जानकारी के मुताबिक विद्यार्थी परिषद के कोढ़ा इकाई द्वारा पटना में बिहार सरकार के निर्देश पर छात्रों के पर बरसायी गयी लाठी एवं पुलिसिया जुल्म से आक्रोशित होकर छात्र संगठन द्वारा सोमवार को बिहार बंद एवं चक्का जाम किया जायेगा.
बंद के पूर्व संध्या पर कोढ़ा के नगर मंत्री रवि कुमार सह नगर मंत्री अमन कुमार अमन, छात्र नेता नारायण भगत के निगरानी में स्थानीय गेड़ाबाड़ी बाजार में रविवार संध्या सैकड़ों छात्र के साथ पूरे बाजार में मशाल लेकर छात्र बिहार सरकार के खिलाफ नारे बाजी किया एवं सोमवार को बाजार बंद रखने की बात कही.
मौके पर छात्र नेता दीपक कुमार, निम्मी कुमार, दिलखुश कुमार, कपिल कुमार, विनीत कुमार, विक्रम कुमार, रामु कुमार, सूरज कुमार, अक्षय कुमार, संदीप कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में छात्र एवं विद्यार्थी परिषद के सदस्य कार्यक्रम को सफल बनाने की बात कही.