रानीश्वर . स्वामी प्रणवानंद सेवा मिशन पाटजोड़ में वासंती दुर्गापूजा के उपलक्ष्य में शनिवार की रात मिशन परिसर में बांगला जातरा जात सोंपेछि कृष्ण पाये का मंचन किया गया. कोलकाता के अग्रगामी अपेरा द्वारा संचालित इस जातरा में मुख्य भूमिका में सुवीर चटर्जी, सीता घोष व मीना कुमारी ने अभिनय कर दर्शकों का मन मोह लिया़ स्वामी प्रणवानंद सेवा मिशन में तीन साल से प्रतिवर्ष वासंती दुर्गापूजा हो रही है तथा इस उपलक्ष्य में बांगला जातरा का भी आयोजन किया जाता रहा है़ .
रामनवमी के उपलक्ष्य में महेशबाथान में कीर्तन का आयोजन रानीश्वर. रामनवमी के उपलक्ष्य में आज रविवार को महेशबाथान के बजरंगवली मंदिर के सामने कीर्तन प्रस्तुत किया गया़ ग्रामीणों ने प्रति वर्ष की तरह इस बार भी रामनवमी के उपलक्ष्य में पूजा पाठ के अलावे कीर्तन व भंडारा का आयोजन किया़ भंडारा में उपस्थित लोगों के बीच खिचड़ी वितरण किया गया़ वहीं सादीपुर मोड़ में भी युवकों द्वारा बजरंगवली की पूजा-अर्चना कर लोगों के बीच खिचड़ी का वितरण किया गया़ .
रानीश्वर को मिला 13 हजार के बदले 9 हजार नये कार्ड रानीश्वर. रानीश्वर प्रखंड को मात्र 9 हजार छह सौ 40 नये राशन कार्ड प्राप्त हुए हैं. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ज्योतिन टुडू ने बताया कि यहां 13 हजार बीपीएल परिवार हैं़ 13 हजार परिवारों में बीपीएल, अंत्योदय व अतिरिक्त बीपीएल परिवार है. जिला से रानीश्वर को अभी 9640 कार्ड ही प्राप्त हुए हैं़ एपीएल कार्ड अभी एक भी प्राप्त नहीं हुआ है़ प्रखंड को जो भी प्राप्त हुआ है उसे पंचायतवार पंचायत सचिवों को उपलब्ध करा दिया गया है तथा नये कार्ड वितरण करने को भी कहा गया है़