सुपौल : शिक्षक नियोजन के क्रम में टीइटी प्रमाण पत्रों की जारी जांच के क्रम में जिले के त्रिवेणीगंज प्रखंड में सारे रिकार्ड ध्वस्त हो गये.यहां कुल 861 फर्जी टीइटी प्रमाणपत्र धारियों की शिनाख्त हुई.जिसमें 42 प्रशिक्षित तथा 819 अप्रशिक्षित अभ्यर्थी शामिल हैं.त्रिवेणीगंज प्रखंड में शिक्षक नियोेजन के लिए प्रकाशित अंतिम मेधा सूची में शामिल कुल 2207 आवेदनों की जांच की गयी.जिसमें चौंकाने वाले परिणाम सामने आये हैं.
गौरतलब है कि टीइटी प्रमाणपत्रों की जांच केंद्रीयकृत रूप से जिला शिक्षा कार्यालय में विभाग द्वारा गठित कमेटी द्वारा किया जा रहा है. जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा जारी सूची के अनुसार नियोजन इकाई बघैली में 51, सिमरिया में 06, मिरजावा में 22, बरहकुरवा में 13, हरिहरपट्टी में 15, महेशुवा में 16, कोरियापट्टी पश्चिम में 01, पिलुआहा में 26, जदिया में 63, औरलाहा में 14, मानगंज पूरब में 09, मानगंज पश्चिम में 16, चंदना में 14, कोरियापट्टी पूरब में 17, पथरा गोरधैय में 20, कुसहा में 20, गुडि़या में 13, गोनहा में 10, करहरवा में 26, डपरखा में 62, थलहा गढि़या उत्तर में 84, थलहा गढि़या दक्षिण में 61, लतौना उत्तर में 93, लतौना दक्षिण में 83, परसागढ़ी उत्तर में 47, परसागढ़ी दक्षिण 54 एवं बभनगामा में 05 फर्जी टीइटी अभ्यर्थियों की पहचान हुई है.