ढाई करोड़ के बिके धान, मिले सिर्फ एक कोरोड़आधे से अधिक किसानों को नहीं मिल सका है धान का पैसाप्रतिनिधि, बरारीबरारी प्रखंड की सहकारिता साख समिति की ओर से धान की खरीदारी के बाद राशि का भुगतान किसानों को नहीं किया गया है. इससे किसानों में आक्रोश है. जानकारी के अनुसार, पैक्स द्वारा 16672 क्विंटल धान की खरीद की है. प्रखंड से लगभग ढाई करोड़ रुपये का धान खरीदा गया है. धान का क्रय पैक्स अध्यक्ष द्वारा प्रखंड मुख्यालय में बने पांच हजार मैट्रिक टन के गोदाम में बीसीओ के समक्ष नापी कर किया गया. इसका रसीद भी मिला. किंतु अब तक मात्र एक करोड़ रुपये की राशि का भुगतान किया गया है. आधे से अधिक किसान अब भी भुगतान से वंचित हैं. प्रखंड बीसीओ कुंदन कुमार ने बताया कि 16672 क्विंटल धान क्रय की गयी है. जिसमें ढाई करोड़ रुपये की राशि क्रय किये गये धान का भुगतान करना है. लेकिन अब तक एक करोड़ का ही भुगतान किया जा सका है. राशि के अभाव में भुगतान कर पाना मुश्किल हो गया है. राशि का आवंटन होते ही भुगतान किया जायेगा. सिक्कट पैक्स चेयरमैन जियाउर रहमान उर्फ आंसू, पूर्वीबारीनगर के कृष्णानंद मिश्र, पश्चिमी बारी नगर के हजरत अली, उत्तरी भंडारतल के प्रदीप यादव, बरेटा पैक्स अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, शिशिया पैक्स अध्यक्ष शाहबुद्दीन, शाहजहां, बैसागोविंदपुर पैक्स अध्यक्ष अकमल हुसैन सहित पैक्स अध्यक्षों ने आक्रोश जताते हुए कहा कि राशि के भुगतान में शिथिलता बरती जा रही है. यदि जल्द ही किसानों को भुगतान नहीं किया गया, तो किसान आंदोलन करेंगे. इससे हम सब की परेशानी बढ़ेगी.
BREAKING NEWS
पैक्स से नहीं मिली किसानों को धान की राशि
ढाई करोड़ के बिके धान, मिले सिर्फ एक कोरोड़आधे से अधिक किसानों को नहीं मिल सका है धान का पैसाप्रतिनिधि, बरारीबरारी प्रखंड की सहकारिता साख समिति की ओर से धान की खरीदारी के बाद राशि का भुगतान किसानों को नहीं किया गया है. इससे किसानों में आक्रोश है. जानकारी के अनुसार, पैक्स द्वारा 16672 क्विंटल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement