अमड़ापाड़ा: प्रखंड के रसीकटोला से हरीशपुर जाने वाली मुख्य सड़क पर बनी पुलिया क्षतिग्रस्त हो गयी है. इस कारण ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी हो रही है. उक्त पुलिया के क्षतिग्रस्त होने के कारण भुजूटोला, रैंधाटोला के अलावे महेशपुर प्रखंड के हरीशपुर, राजापुर, कोलखीपाड़ा, बासकेंद्री, डुमरिया के ग्रामीणों को कठिनाई हो रही है. सबसे ज्यादा कठिनाई स्कूली बच्चों को हो रही है.
पुलिया के क्षतिग्रस्त हो जाने के बाद उत्पन्न कठिनाइयों से निजात पाने को लेकर ग्रामीण पंचायत प्रतिनिधि एवं स्थानीय प्रशासन की ओर नजरें टिकाये बैठे हैं. क्या कहना है ग्रामीणों का. पुलिया के धंस जाने से कई बार ग्रामीणों को हादसे का शिकार होना पड़ा है.