7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिविल इंजीनियरिंग के स्टूडेंट्स ने मनाया कैंप फायर

सिविल के जुड़े काम को पूरा करने के बाद मनाया कैंप फायरपरंपरागत रुप से मनाया जाता है कैंप फायरलाइफ रिपोर्टर @ पटनाबीआइटी पटना कैंपस के सिविल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के थर्ड इयर के स्टूडेंट्स ने कैंप फायर का आयोजन किया. इस आयोजन को उन्होंने सिविल से जुड़े काम को सर्वे करने के बाद किया. पांच दिनों […]

सिविल के जुड़े काम को पूरा करने के बाद मनाया कैंप फायरपरंपरागत रुप से मनाया जाता है कैंप फायरलाइफ रिपोर्टर @ पटनाबीआइटी पटना कैंपस के सिविल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के थर्ड इयर के स्टूडेंट्स ने कैंप फायर का आयोजन किया. इस आयोजन को उन्होंने सिविल से जुड़े काम को सर्वे करने के बाद किया. पांच दिनों के इस आयोजन में स्टूडेंट्स ने ग्रुप बना कर सर्वे किया. इस मौके पर बीआइटी डायरेक्टर डॉक्टर एसपी लाल के साथ सिविल इंजीनियरिंग डिपार्टमेेंट के एचओडी के साथ फैकल्टी भी मौजूद थे.किया परंपरा का निर्वाहइस बारे में और जानकारी देते हुए स्टूडेंट सौरभ सनी ने बताया कि इंजीनियरिंग में सिविल ब्रांच को सबसे पुराना माना जाता है. इस आयोजन में शुरुआत से ही स्टूडेंट्स को सर्वे करने के लिए दूसरी जगहों, जंगलों में भेजा जाता था और सर्वे खत्म होने के बाद स्टूडेंट्स कैंप में ही खाना खाते हैं. यह एक परिपाटी रही है, जिसे कैंप फायर के नाम से जाना जाता है. इस परिपाटी को सिविल इंजीनियरिंग का हर स्टूडेंट निर्वाह करता है. बीआइटी में इस परिपाटी के तहत ही कैंप फायर का आयोजन किया गया. इससे पहले इसका आगाज सिविल इंजीनियरिंग के झंडे को फहरा कर किया गया. इस आयोजन के तहत स्टूडेंट्स ने कैंपस के निकट स्थित वेटनरी कॉलेज के साथ कैंपस के फील्ड में जाकर जमीन की समुद्र तल से ऊंचाई से लेकर उसकी भौगोलिक स्थिति समेत कई बिंदुओं पर अपना सर्वे किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें