10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भक्तों ने नम आंखों से दी माता को विदायी (जंवारा पूजा)

सोनारी सोनारी में छत्तीसगढ़ी समाज द्वारा आयोजित जंवारा पूजा के तहत शनिवार को विसर्जन जुलूस निकाला गया. नदी तट पर विसर्जन के उपरांत जंवारा से जल को एक-दूसरे पर शांति जल के रूप में छिड़का. ऐसी मान्यता है कि जल के छिड़काव से लोगों के जीवन में सुख- समृद्धि एवं शांति का वास होता है. […]

सोनारी सोनारी में छत्तीसगढ़ी समाज द्वारा आयोजित जंवारा पूजा के तहत शनिवार को विसर्जन जुलूस निकाला गया. नदी तट पर विसर्जन के उपरांत जंवारा से जल को एक-दूसरे पर शांति जल के रूप में छिड़का. ऐसी मान्यता है कि जल के छिड़काव से लोगों के जीवन में सुख- समृद्धि एवं शांति का वास होता है. सोनारी में इस वर्ष कुल 90 ज्योति कलश की स्थापना की गयी थी. इसका विसर्जन भक्तों ने नम आंखों से कपाली घाट में किया. आशाराम बापू समर्थक, साहू समाज व सीपीएन क्लब ने शिविर लगाये. इस दौरान बसंत साहू, बनवारी साहू, खेत्रमोहन साहू, सुधीर कुमार पप्पु, अशोक साहू, सुदामा निषाद, प्यारेलाल साहू, कमलराम यादव, भोला साहू, चंदा साहू, पंचम जंघेल, जगन्नाथ साहू, अवधराम साहू, बोघन साहू, संतोष साहू, सत्यदेव प्रसाद, प्रीतम साहू, कृष्णा साहू, पांचो देवी, जानकी देवी, लक्ष्मी देवी,गायत्री देवी, नरोत्तम दास, पुरेन्द्र सिंह, लक्ष्मी साहू, जया साहू, उमा साहू, घनश्याम साहू, रमेश साहू, मोहन साहू, पूनाराम साहू, जीतराम साहू , कृष्णा साहू, भूपत साहू, भारती साहू, गिरवर साहू व हेमा साहू मौजूद रहे. सोनारी की जंवारा पूजा समितियांत्रउपकार संघ, कमल चौक, बुधराम मुहल्ला त्रएमपीयुवक एवं महिला समिति, मरार पाड़ा त्र सार्वजनिक जंवारा पूजा, निर्मलनगरत्रसार्वजनिक जंवारा पूजा, ऊपर सोनारी त्रनवयुवक संघ सार्वजनिक जंवारा पूजा, मरारपाड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें