संवाददाता, दुमकाननकु-कुरुवा स्थित शिरडीधाम साईं मंदिर में रामनवमी पर श्री साईंनाथ की भव्य पूजा अर्चना की गयी तथा विशेष भंडारा का आयोजन किया गया. इससे पूर्व शिरडी की तर्ज पर यहां भी पालकी यात्रा निकाली गयी, जिसमें विभिन्न जाति-धर्म के लोग शरीक हुए और साईं के जयकारे लगाते रहे. पालकी यात्रा की अगुआई श्री शिरडीधाम साईं मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रो मदनेश्वर चौधरी ने की. पालकी यात्रा शिरडीधाम मंदिर से निकल कर हनुमान मंदिर तथा कुरुवा के शिव मंदिर तक गयी और फिर विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए वापस मंदिर लौटी. हजारों लोगों ने इस अवसर पर भंडारा का प्रसाद पाया. इधर प्रथम साईं मंदिर से डॉ नयन कुमार राय की अगुआई में पालकी यात्रा निकाली गयी. जिसमें समाज कल्यण मंत्री डॉ लुइस मरांडी, नगर पर्षद अध्यक्ष अमिता रक्षित सहित शहर के सैंकड़ों साईं भक्त शामिल हुए. ननकु-कुरुवा में पवन केशरी, नवीन कुमार सिंह, उज्ज्वल दास, अनुज सिंह, उत्तम कुमार गुड्डू, अजय गुप्ता, प्रतिमा अंबष्ठ आदि ने इसे सफल बनाया.————–फ्रांसिसी टूरिस्ट भी रहे अनुष्ठान में शामिलभारत की अनूठी आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक विविधता से प्रभावित साइकिल से विश्व भ्रमण पर निकले फ्रांस के तीन सैलानी टिबो, ग्रेव एवं ग्रेबो भी कुरुवा में पालकी यात्रा में शामिल हुए. इन तीनों ने भी साईंनाथ की पालकी को थामा. इस अनुष्ठान को देख वे काफी प्रभावित हुए. तीनों लायंस क्लब से जुड़े हुए हैं और कल से वे अपनी यात्रा को आगे बढ़ायेंगे.——————-पालकी यात्रा से संबंधित तस्वीरेंदुमका में रामनवमी पर निकली श्री साईं की पालकी यात्रा
रामनवमी-3//शिरडीधाम से निकली साईं की पालकी यात्रा
संवाददाता, दुमकाननकु-कुरुवा स्थित शिरडीधाम साईं मंदिर में रामनवमी पर श्री साईंनाथ की भव्य पूजा अर्चना की गयी तथा विशेष भंडारा का आयोजन किया गया. इससे पूर्व शिरडी की तर्ज पर यहां भी पालकी यात्रा निकाली गयी, जिसमें विभिन्न जाति-धर्म के लोग शरीक हुए और साईं के जयकारे लगाते रहे. पालकी यात्रा की अगुआई श्री शिरडीधाम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement