विज्ञापन…………..-टाउन हॉल में आयोजित सेमिनार में बोले मेंटर्स एडुसर्व के निदेशकफोटो : वरीय संवाददाता, भागलपुरजेइइ व एआइपीएमटी की तैयारी करनेवाले छात्रों के मार्गदर्शन के लिए शनिवार को टाउन हॉल में मेंटर्स एडुसर्व शिक्षण संस्थान की ओर से सेमिनार का आयोजन किया गया. इसमें संस्थान के निदेशक आनंद जायसवाल ने कहा कि जेइइ की तैयारी के लिए छात्रों को बोर्ड मार्क्स के वेटेज को ध्यान में रखते हुए तैयारी करनी चाहिए. इससे छात्र जेइइ इंट्रेंस टेस्ट आसानी से सफल हो सकेंगे. जेइइ पैटर्न में 40 प्रतिशत महत्व बोर्ड के अंकों का और 60 प्रतिशत जेइइ मेन के स्कोर का है. इसे हासिल करने पर एनआइटी, आइआइटी और राज्य व केंद्र संपोषित संस्थानों में दाखिला मिलता है. आइआइटी में नामांकन के लिए छात्र को टॉप 20 प्रतिशत में होना या अपने बोर्ड में 75 फीसदी अंक लाना अनिवार्य है. इसे ध्यान में रखते हुए मेंटर्स ने शिक्षण प्रणाली में सब्जेक्टिव तरीका अपनाया है ताकि छात्र बोर्ड परीक्षा में भी अच्छा प्रदर्शन कर सके. श्री जायसवाल ने संस्थान की उपलब्धियां भी गिनायी. मेडिकल की तैयारी करनेवाले छात्रों को एम्स, एआइपीएमटी आदि मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं के लिए मेंटर्स डीएनए द्वारा दी जानेवाली सुविधाओं के बारे में बताया. मेंटर्स एडुसर्व द्वारा पांच व 11 अप्रैल को बोरिंग रोड व कंकड़बाग, पटना में प्रवेश सह छात्रवृत्ति परीक्षा का आयोजन किया जायेगा. इसमें छात्रों को योग्यता के मुताबिक 100 प्रतिशत तक छात्रवृत्ति दी जायेगी.
BREAKING NEWS
अंकों के वेटेज को ध्यान में रख करें तैयारी
विज्ञापन…………..-टाउन हॉल में आयोजित सेमिनार में बोले मेंटर्स एडुसर्व के निदेशकफोटो : वरीय संवाददाता, भागलपुरजेइइ व एआइपीएमटी की तैयारी करनेवाले छात्रों के मार्गदर्शन के लिए शनिवार को टाउन हॉल में मेंटर्स एडुसर्व शिक्षण संस्थान की ओर से सेमिनार का आयोजन किया गया. इसमें संस्थान के निदेशक आनंद जायसवाल ने कहा कि जेइइ की तैयारी के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement