17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने डीलर पर लगाया मनमानी का आरोप

निर्धारित मात्रा से कम देते हैं चावलकेरोसिन भी नहीं देते हैं डीलरवितरण का कार्य समूह की महिलाओं का, काम करते हैं पतिदेवघर. सारठ प्रखंड के तुम्बो, जपकी व एक धा के बीपीएल कार्डधारी लाभुकों ने जनवितरण प्रणाली के डीलर पर मनमाना का आरोप लगाया है. लाभुकों का कहना है कि कृष्णा सहायता समूह की महिलाओं […]

निर्धारित मात्रा से कम देते हैं चावलकेरोसिन भी नहीं देते हैं डीलरवितरण का कार्य समूह की महिलाओं का, काम करते हैं पतिदेवघर. सारठ प्रखंड के तुम्बो, जपकी व एक धा के बीपीएल कार्डधारी लाभुकों ने जनवितरण प्रणाली के डीलर पर मनमाना का आरोप लगाया है. लाभुकों का कहना है कि कृष्णा सहायता समूह की महिलाओं को जनवितरण की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. लेकिन, वितरण का कार्य पुरुष ही करते हैं. लाभुकों का आरोप है कि बीपीएल कार्ड धारियों से चावल के बदले पचास रुपये वसूला जाता है साथ ही 25 से 30 किग्रा ही चावल दिया जाता है. कइयों को तो चावल निर्धारित मात्रा से भी कम मिलता है. केरोसिन तेल वितरण में भी अनियमितता बरती जा रही. बहुतों को आज तक केरोसिन मिला ही नहीं तो बहुतों का वितरण ही बंद कर दिया गया है. विरोध में आवाज उठाने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जाती है. इसकी शिकायत वरीय पदाधिकारियों तक भी की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी. शिकायत करने वालों में ग्रामीण बालगोविंद महतो, गोपाल महतो, जनार्दन महतो, माखन महतो, सविता देवी, हरिकिशोर महतो, कामदेव महतो, जीतेंद्र महतो, सुकदेव महतो, लुटन यादव, शंकर महतो, लूटन यादव, केला पुजहर, बनवारी महतो, कामदेव यादव, दशरथ महतो आदि ग्रामीणों के लिखित हस्ताक्षर हैं. ऐसा कोई मामला ध्यान में नहीं है. देख कर पता करते हैं. जांच के बाद आरोप सही हुए तो कार्रवाई की जायेगी. पीके दास, बीडीओ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें