29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आप के घमासान पर जेटली ने कहा, ”आप’ को मौके को नहीं गंवाना चाहिए

वाराणसी : आम आदमी पार्टी में अंतरिक कलह तेज होने के बीच वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज कहा कि पार्टी को दिल्ली के लोगों से किये गए वादों को पूरा करना चाहिए और अपरिपक्व राजनीति करके मौके को नहीं गंवाना चाहिए. जेटली ने कहा कि दिल्ली के लोगों ने काफी उम्मीदों के साथ आरविंद […]

वाराणसी : आम आदमी पार्टी में अंतरिक कलह तेज होने के बीच वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज कहा कि पार्टी को दिल्ली के लोगों से किये गए वादों को पूरा करना चाहिए और अपरिपक्व राजनीति करके मौके को नहीं गंवाना चाहिए. जेटली ने कहा कि दिल्ली के लोगों ने काफी उम्मीदों के साथ आरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी के पक्ष में मतदान किया था और उन्हें इस तरह की राजनीति की उम्मीद नहीं थी.

वित्त मंत्री ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ एक नये तरह की राजनीति उभर कर आई है जब एक नेता बात करता है और उसकी बातचीत दर्ज है. मैंने इस तरह की राजनीति की उम्मीद नहीं की थी.’’ जेटली आम आदमी पार्टी में असंतोष और आप प्रमुख केजरीवाल के कथित स्टिंग में दर्ज बातचीत के बारे में सवालों के जवाब दे रहे थे. उन्होंने कहा कि आप को दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान लोगों से किये गए वादों को पूरा करना चाहिए क्योंकि दिल्ली के लोगों ने जब सरकार बनाने के लिए मतदान किया तब उन्हें काफी उम्मीदें थी.
वित्त मंत्री ने कहा, ‘‘ काफी उम्मीदों एवं आशाओं के साथ दिल्ली के लोगों ने सरकार चुनी थी. आप और इसके नेताओं ने लोगों से जो वादे किये, उन्हें इसे पूरा करना चाहिए.’’ उन्होंने कहा कि उन्हें अपरिपक्व राजनीति करके इस ऐतिहासिक मौके को व्यर्थ नहीं जाने देना चाहिए. भाजपा नेता और आध्यात्मिक गुरु मोरारी बापू ने आज वाराणसी में अंत्येष्टि घाट पर शवों को ले जाने के लिए दो नौकाएं समर्पित कीं जो नि:शुल्क होंगी. इस अवसर पर प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव नृपेन्द्र मिश्र एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें