17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काठीकुंड में जमीन धंसने से चार मरे

दुमका : मका जिले के काठीकुंड प्रखंड के बड़ाचापुड़िया और बारीडीह गांव के बीच करामडुमरी इलाके में मिट्टी निकालने के दौरान जमीन धंसने से तीन महिलाओं समेत चार लोगों के मरने की सूचना मिली है. आठ से दस लोगों के घायल होने की भी खबर है.हालांकि इसकी प्रशासनिक पुष्टि नहीं हो सकी है. अब तक […]

दुमका : मका जिले के काठीकुंड प्रखंड के बड़ाचापुड़िया और बारीडीह गांव के बीच करामडुमरी इलाके में मिट्टी निकालने के दौरान जमीन धंसने से तीन महिलाओं समेत चार लोगों के मरने की सूचना मिली है. आठ से दस लोगों के घायल होने की भी खबर है.हालांकि इसकी प्रशासनिक पुष्टि नहीं हो सकी है.

अब तक एक महिला मारांग बीटी का शव निकाला जा सका है. मारांग बीटी काठीकुंड के कुलकाठ की रहने वाली थी. वहीं अन्य मृतकों में द्वारपहाड़ी की धनी हेंब्रम व रसीन सोरेन तथा रामगढ़ के सिलठा गांव के जापान किस्कू के नाम अब तक सामने आये हैं. मिली जानकारी के अनुसार, घायलों में सिलठा बी की थूल सोरेन, बलियाखोड़ा की बाले मरांडी, कुलाकाठ के राजा देहरी व मनोज मुमरू का नाम पता चल पाया है. घायलावस्था में बाले मरांडी को परिजनों ने दुमका सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. बाले के रिश्तेदार रवि टुडू ने बताया कि तीन-चार गांवों से महिलायें दीवार पोतने के लिए सफेद मिट्टी निकालने के लिए सुबह सात बजे ही निकली थीं. घंटे भर बाद वे वहां पहुंची थीं. गुफानुमा गड्ढे से सफेद मिट्टी निकाला ही जा रहा था कि उपर से मिट्टी धंस गयी और लोग दब गये.

जमीन धंसने से मौत की खबर मीडिया के द्वारा मिली है. पुलिस टीम को घटनास्थल पर गयी है. रेस्क्यू का काम चल रहा है. अब तक कितने लोगों की मौत हुई है, इसकी पुष्टि नहीं हो पायी है. पूरे मामले की जांच के बाद कार्रवाई होगी. अनूप टी मैथ्यू, एसपी, दुमका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें