20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सफलता का कोई अंतिम छोर नहीं

देवघर: तक्षशिला विद्यापीठ का वार्षिक स्थापना दिवस समारोह शुक्रवार को मनाया गया. तक्षशिला विद्यापीठ के सभागार में आयोजित वार्षिक समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि डीसी अमीत कुमार, कार्यक्रम के अध्यक्ष तक्षशिला विद्यापीठ के चेयरमैन पद्म नारायण, मैनेजिंग डायरेक्टर कृष्णानंद झा तथा पूर्व आइपीएस अधिकारी राम उपदेश सिंह ने संयुक्त रूप से किया. समारोह में विद्यापीठ […]

देवघर: तक्षशिला विद्यापीठ का वार्षिक स्थापना दिवस समारोह शुक्रवार को मनाया गया. तक्षशिला विद्यापीठ के सभागार में आयोजित वार्षिक समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि डीसी अमीत कुमार, कार्यक्रम के अध्यक्ष तक्षशिला विद्यापीठ के चेयरमैन पद्म नारायण, मैनेजिंग डायरेक्टर कृष्णानंद झा तथा पूर्व आइपीएस अधिकारी राम उपदेश सिंह ने संयुक्त रूप से किया. समारोह में विद्यापीठ की वार्षिक पत्रिका का विमोचन किया गया. समारोह में नृत्य व संगीत कर छात्रों ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया.
वहीं शैक्षणिक गतिविधियों के अलावा खेल व अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. डीसी ने कहा कि पांच वर्षो में विद्यालय ने बेहतर प्रगति की है. सफलता का कोई अंतिम छोर नहीं होता है. आगे भी सफल होने के लिए मेहनत करते रहना चाहिए. असफल होने वाले छात्रों को मायूस नहीं होना चाहिए. बल्कि पूरे लगन के साथ मेहनत करते रहना चाहिए. अध्यक्ष श्री नारायण ने कहा कि विद्यालय हवाई पट्टी होती है. यहां शिक्षक शिक्षा रूपी विमान उड़ाते हैं. इससे छात्र-छात्रएं लाभांवित होते हैं. विद्यापीठ के मैनेजिंग डायरेक्टर कृष्णानंद झा ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेल, ड्रामा, डांस में विद्यापीठ के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. इन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनायी है.
इसके लिए सबों को बधाई देता हूं. प्रिंसिपल प्रद्युत घोष ने विद्यालय की उपलब्धियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी. इससे पूर्व छात्रों ने अतिथियों का स्वागत करते हुए समूह गीत एवं समूह नृत्य प्रस्तुत कर समां बांध दिया. इस मौके पर साहित्यकार बुद्धिनाथ मिश्र, डॉ मोहनानंद मिश्र, सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक श्याम किशोर सिंह, डॉ मनीष झा सहित अभिभावक व छात्र-छात्रएं आदि उपस्थित थे.
छात्र-छात्रएं पुरस्कृत
समारोह में कक्षा नर्सरी से दशम सहित ऑल इंडिया टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन 2014, 14वीं नेशनल साइबर ओलंपियाड, 5वीं इंटरनेशनल इंगलिश ओलंपियाड, आठवीं इंटरनेशनल मैथमेटिक्स ओलंपियाड, 17वीं नेशनल साइंस ओलंपियाड, चिल्ड्रेन ड्राइंग कंपीटीशन 14-15 एवं वर्ग कक्ष में शत प्रतिशत उपस्थिति होने वाले विभिन्न वर्ग के 170 से अधिक छात्र-छात्रओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र मिला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें