20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रैक्टिकल परीक्षा नहीं लेने पर कॉलेज में तोड़-फोड़

मानपुर : जगजीवन महाविद्यालय में चल रही प्रैक्टिकल परीक्षा में शामिल होने व 50 रुपये लेट फाइन मांगे जाने के विरोध में शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले छात्रों ने रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. विद्यार्थी परिषद से जुड़े छात्रों ने प्रैक्टिकल परीक्षा दे रहे छात्र-छात्रओं को परीक्षा भवन से बाहर निकाल कर फर्नीचर […]

मानपुर : जगजीवन महाविद्यालय में चल रही प्रैक्टिकल परीक्षा में शामिल होने व 50 रुपये लेट फाइन मांगे जाने के विरोध में शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले छात्रों ने रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. विद्यार्थी परिषद से जुड़े छात्रों ने प्रैक्टिकल परीक्षा दे रहे छात्र-छात्रओं को परीक्षा भवन से बाहर निकाल कर फर्नीचर को क्षतिग्रस्त कर दिया.
छात्रों का आरोप था कि प्रोफेसर साहब नाजायज रूप से लेट फाइन ले रहे हैं. कोई रसीद भी नहीं दी जा रही है. इस संबंध में जगजीवन कॉलेज के प्रधान कुलानुशासक डॉ रवींद्रनाथ सिंह ने बताया कि इन छात्रों को 26 मार्च को इंटर की प्रैक्टिकल परीक्षा में भाग लेना था, लेकिन ये लोग पटना में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विधानसभा घेराव कार्यक्रम में शामिल होने चले गये. शुक्रवार को प्राचार्य के बिना आदेश के ही ये छात्र प्रैक्टिकल परीक्षा देना चाह रहे थे. लेकिन, परीक्षा कक्ष में जगह का अभाव था.
इन छात्रों की अनुपस्थिति लिस्ट मांगी गयी है, ताकि नये समय व तिथि पर परीक्षा ली जाये. लेकिन, अनुशासनहीनता का परिचय देते हुए इन छात्रों ने तोड़-फोड़ की. इससे कॉलेज की संपत्ति को काफी नुकसान पहुंचा है. पत्र लिख कर इसकी जानकारी मगध विश्वविद्यालय के कुलपति को दी जायेगी. कुछ उपद्रवी छात्रों को चिह्न्ति किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें