Advertisement
ट्रेनों में एक अप्रैल से व्यवस्था : गर्भवती महिला और वरिष्ठ नागरिकों का बढ़ेगा कोटा
पटना : पूर्व मध्य रेल जोन के सभी मंडलों से खुलने वाली ट्रेनों के स्लीपर डिब्बों में गर्भवती महिला एवं वरिष्ठ नागरिकों के सीटों की संख्या बढ़ेगी. इन्हें दी जाने वाली निचली सीट की संख्या दो की जगह चार करने का फैसला लिया गया है. नयी व्यवस्था एक अप्रैल से लागू होगी. गर्भवती महिला व […]
पटना : पूर्व मध्य रेल जोन के सभी मंडलों से खुलने वाली ट्रेनों के स्लीपर डिब्बों में गर्भवती महिला एवं वरिष्ठ नागरिकों के सीटों की संख्या बढ़ेगी. इन्हें दी जाने वाली निचली सीट की संख्या दो की जगह चार करने का फैसला लिया गया है. नयी व्यवस्था एक अप्रैल से लागू होगी.
गर्भवती महिला व वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली नीचे की सीट का कोटा सिर्फ स्लीपर क्लास में ही लागू होगा. थर्ड एसी व सेकेंड एसी कोच में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. कोटे में सीट लेने से पहले संबंधित यात्रियों को आरक्षण फॉर्म में उम्र लिखनी होगी. गर्भवती महिलाएं को सीट की बुकिंग कराने से पहले मेडिकल सर्टिफिकेट देना होगा. यात्रियों की सुविधा को देखते हुए टीटीइ को निर्देश दिया गया है कि वे वरिष्ठ नागरिक, गर्भवती महिलाएं और शारीरिक रूप से परेशान यात्रियों की मदद करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement