कोलकाता : एक बार फिर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नेतृत्व वाली तृणमूल सरकार की नीतियों पर माकपा ने सवाल उठाये हैं. माकपा राज्य कमेटी के सचिव डॉ सूर्यकांत मिश्र ने कहा कि रानाघाट में नन से दुष्कर्म समेत कई ऐसी घटनाएं हैं जिससे राज्य में महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिये हैं.
रानाघाट स्थित कॉन्वेंट स्कूल के बाद कथित तौर पर नागराकाटा स्थित कॉन्वेंट स्कूल में मिली धमकी के बाद वहां के शिक्षक व विद्यार्थियों के बीच काफी दहशत है. सरकार उनकी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करे . इधर आलू किसानों की समस्याओं के समाधान को लेकर राज्य सरकार के विफल रहने का आरोप लगाते हुए मिश्र ने कहा कि आलू किसान आत्महत्या कर रहे हैं, इसके बावजूद किसानों की समस्या के समाधान की कोशिश नहीं की जा रही है. माकपा द्वारा लगातार मांग की जा रही है कि राज्य सरकार द्वारा किसानों से प्रति आठ रुपये की दर से आलू खरीदे जायें. यदि किसानों को उनकी उपज की उचित कीमत नहीं मिलेगी तो समस्या कैसे दूर होगी? इस समस्या के जल्द समाधान की मांग एक बार फिर माकपा ने दोहरायी है.
सेंट कैपिटानियो स्कूल गये : सूर्यकांत मिश्र ने शुक्रवार को नगराकाटा में सेंट कैपिटानियो उच्चतर माध्यमिक स्कूल का दौरा किया, जिसे पांच दिन पहले धमकी भरे गुमनाम पत्र मिले थे. उन्होंने आश्वासन दिया कि वह प्रशासन के साथ इस मुद्दे को उठायेंगे कि रानाघाट की तरह की घटनाएं पश्चिम बंगाल में और कहीं नहीं घटे. 22 मार्च को थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी थी.