13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लंबित वेतन भुगतान की मांग को लेकर अभिकर्ता व कामगार करेंगे उपायुक्त कार्यालय का घेराव

ईचागढ़ : विस क्षेत्र में वर्ष 2009-10 में विधायक फंड से की गयी कई कल्याणकारी योजनाओं के पूरा होने के बावजूद अभिकर्ता व कामगारों को वेतन भुगतान नहीं होने से आक्रोशित भुक्तभोगियों द्वारा छह अप्रैल को उपायुक्त कार्यालय का घेराव करने का निर्णय लिया है. इसको लेकर अभिकर्ता व कामगारों का प्रतिनिधिमंडल पूर्व विधायक अरविंद […]

ईचागढ़ : विस क्षेत्र में वर्ष 2009-10 में विधायक फंड से की गयी कई कल्याणकारी योजनाओं के पूरा होने के बावजूद अभिकर्ता व कामगारों को वेतन भुगतान नहीं होने से आक्रोशित भुक्तभोगियों द्वारा छह अप्रैल को उपायुक्त कार्यालय का घेराव करने का निर्णय लिया है. इसको लेकर अभिकर्ता व कामगारों का प्रतिनिधिमंडल पूर्व विधायक अरविंद सिंह के नेतृत्व में उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर आंदोलन से अवगत कराया गया.

इस संबंध में अभिकर्ता सहदेव मांझी ने बताया कि विधायक फंड के योजनाओं को पूर्ण हुए कई वर्ष बीत जाने के बावजूद अभिकर्ता व कामगारों को राशि का भुगतान नहीं होने से उनके बीच आर्थिक समस्या उत्पन्न हो गयी है. इस संबंध में पूर्व विधायक श्री सिंह ने बताया कि ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र में वर्ष 2009-10 में कई डीप बोरिंग का निर्माण विधायक निधि से किया गया है, लेकिन अबतक उनका राशि का भुगतान जेई अरूण कुमार सिंह द्वारा नहीं किया गया है.

जब अभिकर्ता बकाया मांगने जाते है तो उनके साथ जेई द्वारा दुर्व्यवहार किया जाता है. इससे आक्रोशित अभिकर्ता व कामगार जेइ के खिलाफ कार्रवाई व लंबित राशि का भुगतान करने की मांग को लेकर छह अप्रैल को डीसी कार्यालय का घेराव करने का निर्णय लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें