– प्रदर्शन अब भी जारी संवाददाता, पटना पटना विश्वविद्यालय ने जहां बृहस्पतिवार को पूर्व में जारी सारे फरमानो को वापस ले लिया था वहीं शुक्रवार को एक और नोटिफिकेशन जारी कर कर्मचारियों में हड़कंप मचा दिया है. इस बार कर्मचारियों के वेतन रोकने का फरमान पीयू के द्वारा जारी कर दिया गया है. नोटिफिकेशन में कहा गया है कि दस मार्च से जो भी कर्मचारी आधे दिन के बाद प्रदर्शन में शामिल हो रहे हैं, उनका वेतन अगले आदेश तक जारी नहीं किया जाय. उधर कर्मचारियों का प्रदर्शन शुक्रवार को भी जारी रहा. कर्मचारी संघ के अध्यक्ष उमेश सिंह ने कहा कि कर्मचारी अपनी मांगों को माने जाने तक आंदोलन जारी रखेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि विवि की बार बार की धमकी नहीं चलेगी और अब आर पार की लड़ाई होगी. उन्होंने कहा कि 31 मार्च को कार्यकारिणी की बैठक बुलायी गयी है और उसमें कुछ कड़े निर्णय लिये जायेंगे. हम विवि को काफी समय दे चुके हैं लेकिन वह हमारी मांगों पर विचार करने के बजाय बार बार कर्मचारियों को डराने और धमकाने का ही काम कर रही है. इसलिए संभव है कि हमें मजबूरीवश अनिश्चितकालीन पूर्ण हड़ताल पर जाना पड़े. उन्होंने कहा कि इतने दिन से हम प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन मांगे मानना तो दूर अब तक ना तो कुलपति और ना ही कोई अधिकारी ही वार्ता के लिए आया. यह उनकी हठधर्मिता को दर्शाता है. हम अभी भी उनसे अपील करते हैं कि कर्मचारियों की मांगों को मान लिया जाय, हम स्वत: आंदोलन वापस ले लेंगे.
प्रदर्शन में शामिल पीयू कर्मियों का वेतन रोका गया
– प्रदर्शन अब भी जारी संवाददाता, पटना पटना विश्वविद्यालय ने जहां बृहस्पतिवार को पूर्व में जारी सारे फरमानो को वापस ले लिया था वहीं शुक्रवार को एक और नोटिफिकेशन जारी कर कर्मचारियों में हड़कंप मचा दिया है. इस बार कर्मचारियों के वेतन रोकने का फरमान पीयू के द्वारा जारी कर दिया गया है. नोटिफिकेशन में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement