बीआइटी में आयोजित हुआ ‘द गार्जियन पोडियम’विप्रो ने चयनित स्टूडेंट्स को दिया ऑफर लेटरलाइफ रिपोर्टर @ पटनाबीआइटी पटना सेंटर में विप्रो की तरफ से वैसे स्टूडेंट्स को ऑफर लेटर दिया गया. जिसका सेलेक्शन विप्रो ने ‘अर्न व्हाइल यू लर्न’ के तहत किया. बीआइटी में आयोजित इस प्रोग्राम में स्टूडेंट्स व पैरेंट्स ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम में विप्रो के ग्लोबल हेड राजीव कुमार, बीआइटी पटना कैंपस के डायरेक्टर डॉक्टर एसपी लाल के साथ एसएन राव, नीरज कुमार और कई फैकल्टी मौजूद थे.स्टडी के साथ जॉबविप्रो कंपनी के इस्ट इंडिया के हेड एसएन राव ने बताया कि कंपनी ग्रेजुएशन के बाद वैसे स्टूडेंट्स का सेलेक्शन करती है जो बीसीए और बीएससी में उत्तीर्ण हो चुके या फिर फाइनल इयर के स्टूडेंट्स होते हैं. कंपनी इन स्टूडेंट्स के बेसिक स्किल्स को डेवलप करती है. ज्वाइन कराने के बाद इन स्टूडेंट्स को काम करने का मौका दिया जाता है. जिसके लिए उनको स्टाइपेंड भी दी जाती है. इन स्टूडेंट्स को बीआइटी पिलानी के प्रोग्राम के लिए हायर किया जाता है.
आप आगे बढ़े हम साथ देंगे
बीआइटी में आयोजित हुआ ‘द गार्जियन पोडियम’विप्रो ने चयनित स्टूडेंट्स को दिया ऑफर लेटरलाइफ रिपोर्टर @ पटनाबीआइटी पटना सेंटर में विप्रो की तरफ से वैसे स्टूडेंट्स को ऑफर लेटर दिया गया. जिसका सेलेक्शन विप्रो ने ‘अर्न व्हाइल यू लर्न’ के तहत किया. बीआइटी में आयोजित इस प्रोग्राम में स्टूडेंट्स व पैरेंट्स ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement