19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुश्रवण की बैठक में छाया रहा रसोई गैस व जनवितरण के अनाज का मुद्दा

त्रिवेणीगंज : अनुमंडल अनुश्रवण समिति की बैठक शुक्रवार को एसडीओ डॉ मनोज कुमार झा की अध्यक्षता में उनके कार्यालय में हुई. बैठक में रसोई गैस सिलिंडर की आपूर्ति तथा जनवितरण प्रणाली के तहत अनाज के आवंटन व वितरण सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की गयी. एसडीओ ने गैस उपभोक्ताओं की परेशानी के मद्देनजर वितरक को […]

त्रिवेणीगंज : अनुमंडल अनुश्रवण समिति की बैठक शुक्रवार को एसडीओ डॉ मनोज कुमार झा की अध्यक्षता में उनके कार्यालय में हुई. बैठक में रसोई गैस सिलिंडर की आपूर्ति तथा जनवितरण प्रणाली के तहत अनाज के आवंटन व वितरण सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की गयी. एसडीओ ने गैस उपभोक्ताओं की परेशानी के मद्देनजर वितरक को सोमवार को भी एजेंसी खुला रखने का निर्देश दिया.

भारत गैस एजेंसी छातापुर के मणिंद्र कुमार सिंह ने बताया कि अनुमंडल क्षेत्र में चाय दुकान व होटलों द्वारा घरेलू गैस का उपयोग किया जाता है. इससे व्यावसायिक सिलिंडर की बिक्री प्रभावित होती है. एसडीओ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए छातापुर एवं त्रिवेणीगंज के आपूर्ति पदाधिकारी को जांच कर आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया. समिति के सदस्य सज्जन कुमार संत ने अनाज की गुणवत्ता पर सवाल उठाया. कहा कि करीब 100 बोरा गेहूं में चावल मिश्रित पाया गया है.

एसडीओ ने गोदाम प्रबंधक को चावल मिश्रित गेहूं वापस कर अच्छी क्वालिटी का अनाज आवंटित करने का निर्देश दिया. सदस्य सरिता मिश्रा ने कहा कि बलुआ वार्ड नंबर 02 के उपभोक्ताओं को अब तक पीएचएच कार्ड उपलब्ध नहीं कराया गया है. ब्रह्मदेव पटेल ने छातापुर के डीलरों द्वारा चावल की काला बाजारी कर नेपाल भेजने की शिकायत की. एसडीओ ने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया. बैठक में बीएसओ त्रिवेणीगंज चंद्रशेखर झा, बीएसओ छातापुर नरेश जायसवाल, राज कुमार झा, शंभु नारायण सिंह, शालीग्राम पांडेय, श्रीपति पाठक, गोदाम प्रबंधक मोती लाल गुप्ता, भवानी गैस एजेंसी के प्रतिनिधि मोहन जी, उमाकांत राम आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें