Advertisement
तीन युवक गंभीर, इलाजरत
बहरागोड़ा: पीडब्ल्यूडी मोड़ के समीप दो बाइक में टक्कर बहरागोड़ा : बहागोड़ा के पीडब्ल्यूडी मोड़ के समीप एनएच 33 पर गुरुवार की शाम दो बाइक में सीधी टक्कर होने से तीन युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों ने तीनों घायलों को इलाज के लिए निजी क्लिनिक पहुंचाया. जानकारी के मुताबिक कालियाडांगा निवासी […]
बहरागोड़ा: पीडब्ल्यूडी मोड़ के समीप दो बाइक में टक्कर
बहरागोड़ा : बहागोड़ा के पीडब्ल्यूडी मोड़ के समीप एनएच 33 पर गुरुवार की शाम दो बाइक में सीधी टक्कर होने से तीन युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों ने तीनों घायलों को इलाज के लिए निजी क्लिनिक पहुंचाया. जानकारी के मुताबिक कालियाडांगा निवासी कृष्णा नायक (23) अपनी बाइक (ओआर11ए 3629) से अपने दोस्त राजू कपाट (21) के साथ बहरागोड़ा बाजार जा रहा था.
विपरित दिशा से पचांडो निवासी बाबू गिरी (26) अपनी बाइक (जेएच05डब्ल्यू 2881) से अपने घर की ओर जा रहा था. उसी दरम्यान दोनों बाइक की सीधी टक्कर हो गयी. तीनों को सिर में चोट लगी है. बाबू गिरी का इलाज पानी नर्सिग होम में तथा कृष्णा नायक और राजू कपाट का इलाज घोष क्लिनिक में चल रहा है. सूचना पाकर घटना स्थल पर पुलिस पहुंची व दोनों बाइक को एनएच से हटा कर एनएच को सामान्य किया.
सड़क दुर्घटना में टेल्को के युवक घायल
पटमदा. डिमना नाला स्थित घाटी में गुरुवार के दोपहर अज्ञात तेल टेंकर की चपेट में आने से टेल्को निवासी अभिषेक मिंज बुरी तरह से घायल हो गये. अभिषेक को एमजीएम पुलिस व राहगीरों की मदद से इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया गया. अभिषेक मोटरसाइकिल से डिमना की ओर जा रहे थे. इस दौरान डिमना घाटी मोड़ के समीप विपरीत दिशा से आ रही तेल टैंकर ने मोटरसाइकिल में धक्का मार दिया, जिससे अभिषेक मोटरसाकिल समेत लहूलुहान हालत में सड़क पर गिर गये. घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही वहां पहुंच कर अभिषेक को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. अभिषेक का दहिना पैर व कमर की हड्डी टूट गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement