चांदन: प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत धनुवसार पंचायत के जेरूआ गांव में पीएचइडी विभाग द्वारा लाखों रुपये खर्च कर बनाये गये जलमीनार शोभा का केंद्र बन कर रह गया है. सरकार की महात्वाकांक्षी योजना तैयार तो कर ली जाती है, लेकिन ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल मिल पाना नामुमकिन दिख रहा है.
एक साल पूर्व इस योजना को केंद्रीय टीम ने निरीक्षण किया. सोलर से संचालित पाया गया, लेकिन मात्र एक साल में जल मीनार के अंदर सोलर भी गायब है. स्थानीय मुखिया हबीब अंसारी ने पूछने पर बताया कि कार्य पूर्ण कर लिया गया था. सिर्फ गांव में पाइप डालकर ग्रामीणों को शुद्घ पेयजल देना था.
किस परिस्थिति में यह कार्य नहीं हो पाया, इसकी जानकारी हमें नहीं है. पीएचइडी के एसडीओ से दूरभाष पर संपर्क करने की कोशिश की गयी, लेकिन बात नहीं हो सकी. पूर्व समिति मंजू देवी, पूर्व मुखिया कामदेव यादव, सुरेश यादव, गोपाल यादव आदि ने जिलाधिकारी से पेयजल की समस्या दूर करने की मांग की है.