महेशपुर : प्रखंड के गडबाड़ी संकुल संसाधन केंद्र प्रांगण में बालिका शिक्षा कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय उन्नमुखीकरण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का उदघाटन प्रमुख अगAेश मुमरू एवं प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी पुंडेरी बाई, भरत कुमार ने संयुक्त रूप से किया.
इस दौरान बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने को लेकर सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यो की जानकारी बच्चों एवं उनके अभिभावकों को दी गयी. छात्रओं को समानता का अधिकार, मौलिक अधिकार, शिक्षा का अधिकार आदि के बारे में बताया गया. मौके पर प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक राजेश कुमार द्वारा मौजूद छात्रओं को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं तथा उसके निदान के बारे में बताया गया. प्रमुख श्रीमती मुमरू ने कहा कि छात्रओं को शिक्षित होने से समाज विकसित होगा. उन्होंने कहा कि सरकार बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने को लेकर अनेकों कार्यक्रम चला रही है. आवश्यकता है अभिभावक एवं छात्रओं को जागरूक होकर इसका लाभ उठाने की.