10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुखिया पर क्यों नहीं हुई प्राथमिकी

मुजफ्फरपुर: तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त अतुल प्रसाद ने बाखाखाल पंचायत के मुखिया चंद्र किशोर सिंह पर प्राथमिकी दर्ज नहीं होने पर आइजी पारस नाथ व एसवएसपी रंजीत मिश्र को पत्र लिख कर आपत्ति जतायी है. इस संबंध मे आयुक्त की ओर से जारी डीओ पत्र में आयुक्त ने मुखिया पर एफआईआर दर्ज करने मे आ […]

मुजफ्फरपुर: तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त अतुल प्रसाद ने बाखाखाल पंचायत के मुखिया चंद्र किशोर सिंह पर प्राथमिकी दर्ज नहीं होने पर आइजी पारस नाथ व एसवएसपी रंजीत मिश्र को पत्र लिख कर आपत्ति जतायी है.

इस संबंध मे आयुक्त की ओर से जारी डीओ पत्र में आयुक्त ने मुखिया पर एफआईआर दर्ज करने मे आ रही परेशानी व बाधा के बारे में जानकारी मांगी है. आयुक्त ने 30 जनवरी को एसएसपी को मुखिया के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया था. दरअसल 30 जनवरी को आयुक्त के जनता दरबार में बाघाखाल की आंगनबाड़ी सेविका आरती देवी ने मुखिया से अपने पति के जान माल के सुरक्षा की गुहार लगायी थी. उसने आयुक्त को डरे जुबान से बताया था कि मुखिया पोषाहार की राशि से रिश्वत की मांग कर रहे है.

पैसा नहीं देने पर गाली गलौज व जान मारने की धमकी देते है. यही नहीं, घर से बाहर जाते समय पीछा किया जाता है. आंगनबाड़ी सेविका ने कहा था कि जान मारने के नियत से उसके पति में गाड़ी में बोलेरो से ठोकर मारी गयी. 23 जनवरी को मुखिया गाली – गलौज करते हुए आंगनबाड़ी केंद्र के सभी कागजात लेते चले गये. आयुक्त के सचिव मीनेंद्र कुमार ने बताया कि सेविका के सुरक्षा के मामले में एसएसपी को पत्र लिखा गया है. वहीं गायघाट में शिक्षक चंदेश्वर साह के वेतन भुगतान नहीं होने के मामले में आयुक्त ने बीडीओ को सदेह उपस्थित होने का आदेश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें