यही स्थिति हमारे शरीर की भी है. हमारा शरीर भी विषय-विकारों के पैदा होने पर बेकार हो जाता है. उन्होंने ईश्वर का स्मरण करने की नसीहत दी. बाबाजी शुक्र वार शाम छह बजे से न्यू बारीडीह स्थित डेरा बाबा प्रताप सिंह स्थित सत्संग भवन में पुन: सत्संग को संबोधित करेंगे. वहीं 28 मार्च को दोपहर तीन बजे से गुरु दीक्षा और नाम दान का आयोजन होगा.
Advertisement
संसार में रोशनी फैलाते हैं संत
जमशेदपुर: बाबा केहर सिंह ने तामोलिया स्थित ब्रrानंद अस्पताल के पीछे नव निर्मित राधा स्वामी सत्संग घर का गुरुवार सुबह उद्घाटन किया. समारोह में बड़ी संख्या में श्रद्धालु ने भाग लिया. लोगों को संबोधित करते हुए बाबा केहर सिंह ने कहा कि चंद्रमा पूरे संसार को रोशन करता है, तारे टिमटिमाते हैं, उसी प्रकार संत […]
जमशेदपुर: बाबा केहर सिंह ने तामोलिया स्थित ब्रrानंद अस्पताल के पीछे नव निर्मित राधा स्वामी सत्संग घर का गुरुवार सुबह उद्घाटन किया. समारोह में बड़ी संख्या में श्रद्धालु ने भाग लिया.
लोगों को संबोधित करते हुए बाबा केहर सिंह ने कहा कि चंद्रमा पूरे संसार को रोशन करता है, तारे टिमटिमाते हैं, उसी प्रकार संत महात्मा इसी धरती पर आकर जगह-जगह रोशनी करते हैं तथा उनकी वाणी तारों की तरह टिमटिमाती है. उन्होंने कहा कि जिस घर में रहने वाले लोग परमात्मा का नाम नहीं लेते, उस घर में गंदे जीव आकर वास करते हैं, जैसे कि ईंट भट्ठे में ईंट न देने पर गंदे जीवों का वास हो जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement