भाजपा की प्रांतीय अनुशासित एक्शन समिति ने श्री सिंह को छह वर्ष के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है. यह जानकारी भाजपा की सिलीगुड़ी जिला इकाई के अध्यक्ष रथिंद्रनाथ बोस ने आज सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में आयोजित प्रेस-वार्ता के दौरान मीडिया को दी. श्री बोस ने कहा कि ब्रज किशोर सिंह को पार्टी से निकालने का फैसला कल कोलकाता में अनुशासित एक्शन समिति ने एक बैठक में ली गयी. सिलीगुड़ी जिला कमेटी को इसकी जानकारी समिति ने बीती रात को इ-मेल के माध्यम से दी. इ-मेल की एक प्रतिलिपि श्री सिंह को डाक के माध्यम से भेजी जायेगी. श्री बोस ने कहा कि निगम चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने 42 नंबर वार्ड के लिए पहले ब्रज किशोर सिंह को टिकट दिए जाने का एलान किया था लेकिन बाद में भाजपा ने ताशी दोरजी लामा को उम्मीदवार बना दिया. इसकी जानकारी पार्टी हाइकमान ने श्री सिंह को दे दी थी.
पार्टी निर्देश के बावजूद श्री सिंह ताशी के विरोध में और भाजपा प्रत्याशी के रुप में नामांकन पत्र जमा किया. साथ ही मीडिया में भी उन्होंने पार्टी विरोधी बयान देकर मामले को और गहरा कर दिया. श्री बोस ने कहा कि ऐसे और भी अन्य भाजपा नेता व कार्यकताओं को चिह्न्ति किया जा रहा है जो विरोधी पार्टियों के बहकावे में आकर टिकट एवं अन्य मुद्दों को लेकर पार्टी को तोड़ने व पार्टी के विरोध में आंदोलन कर रहे हैं.
मीडिया के एक सवाल का जवाब देते हुए श्री बोस ने कहा कि 37 नंबर वार्ड के भाजपा प्रत्याशी तूफान साह उर्फ मनोरंजन एवं भाजपा महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष रीता सहनी ने गलतफहमी एवं आवेश में आकर मीडिया में पार्टी विरोधी बयानबाजी की थी. इसके लिए दोनों नेताओं ने लिखित रुप से पार्टी से माफी मांगी है. श्री बोस ने कहा कि सुबह का भुला अगर शाम को वापस घर लौट आये, तो उसे भुला नहीं कहते. प्रेस-वार्ता में मौजूद तूफान साह व रीता सहनी ने भी मीडिया से कहा कि टिकन न मिलने की बात सुनकर एकबार हम काफी आक्रोशित हो गये थे इसके लिए हमें पछतावा है और पार्टी नेताओं से माफी भी मांग ली है.