Advertisement
गोला : बेटी ने पिता को दी मुखाग्नि
गोला : कोयलांचल की बेटी ने पिता को मुखागिA दे कर निभाया बेटा का कर्तव्य. घटना गोला की है. छिन्नमस्ता इंटर कॉलेज के सेवानिवृत्त व्याख्याता रंजीत पोद्दार (75) की मौत इलाज के क्रम में रांची (सेवा सदन) में हो गयी. वह अपने पीछे पत्नी सहित तीन पुत्रियां छोड़ गये. स्वर्गीय पोद्दार का कोई बेटा नहीं […]
गोला : कोयलांचल की बेटी ने पिता को मुखागिA दे कर निभाया बेटा का कर्तव्य. घटना गोला की है. छिन्नमस्ता इंटर कॉलेज के सेवानिवृत्त व्याख्याता रंजीत पोद्दार (75) की मौत इलाज के क्रम में रांची (सेवा सदन) में हो गयी. वह अपने पीछे पत्नी सहित तीन पुत्रियां छोड़ गये. स्वर्गीय पोद्दार का कोई बेटा नहीं था.
गुरुवार को छोटी बेटी चितरपुर निवासी निभा देवी पिता के दाह-संस्कार में शामिल हुई और पिता को मुखाग्नि दी. वहीं प्रो पोद्दार के निधन पर छिन्नमस्ता इंटर कॉलेज में शोक सभा की गयी. इसमें प्राचार्य प्रेम शंकर महतो, सुजीत कुमार, लाल मोहन रजवार, आशिष मिश्र, रुपेश कुमार, भोला महथा, रवींद्र शर्मा आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement