आठ अप्रैल को होगी सुनवाईमामला उत्तर पुस्तिका खरीदारी में अनियमितता का निगरानी में जांच के बाद कुलपति समेत सात को बनाया है अभियुक्त जमानत पाने का था पांचवां प्रयाससंवाददाता, छपरा (नगर)उत्तर पुस्तिका खरीद मामले में निगरानी की जद में आये जेपीविवि के कुलपति प्रो द्विजेंद्र गुप्ता की अग्रिम जमानत का पांचवां प्रयास था. मुजफ्फरपुर निगरानी कोर्ट में चल रहे मामले में गुरुवार को सुनवाई के दौरान लोक अभियोजक अरुण कुमार चौधरी ने निगरानी द्वारा कोर्ट में सौंपी गयी केस डायरी के अवलोकन के लिए समय देने का अनुरोध किया. इस पर मामले की सुनवाई कर रहे न्यायाधीश अजय कुमार श्रीवास्तव द्वारा पीपी के अनुरोध को स्वीकार करते हुए सुनवाई की अगली तिथि आठ अप्रैल निर्धारित कर दी गयी. कुलपति की ओर से कोर्ट में बहस के लिए अधिवक्ता कुमुद सहाय, शिवमोहन प्रसाद थे. कुलपति के विरुद्ध बहस के लिए लोक अभियोजक श्री चौधरी के साथ ही अधिवक्ता आरपी सिंह, फूल सिंह, पप्पू सिंह एवं ललन सिंह उपस्थित थे. मालूम हो कि निगरानी द्वारा उत्तर पुस्तिका खरीद मामले में कुलपति सहित सात के विरुद्ध जांच में गड़बड़ी पाते हुए निगरानी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसके बाद से ही कुलपति द्वारा निगरानी कोर्ट में अग्रिम जमानत लेने का प्रयास किया जा रहा है.
जेपी विवि के वीसी को नहीं मिला बेल
आठ अप्रैल को होगी सुनवाईमामला उत्तर पुस्तिका खरीदारी में अनियमितता का निगरानी में जांच के बाद कुलपति समेत सात को बनाया है अभियुक्त जमानत पाने का था पांचवां प्रयाससंवाददाता, छपरा (नगर)उत्तर पुस्तिका खरीद मामले में निगरानी की जद में आये जेपीविवि के कुलपति प्रो द्विजेंद्र गुप्ता की अग्रिम जमानत का पांचवां प्रयास था. मुजफ्फरपुर निगरानी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement