प्रतिनिधि, फलकापूर्णिया संसदीय क्षेत्र भ्रमण के दौरान पूर्व सांसद उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह गुरुवार को फलका पहुंचे. इस दौरान सांसद ने लोगों की समस्या सुनी. फलका बाजार में आयोजित बैठक में शामिल होकर कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में सभी भाजपा कार्यकर्ता एकजुट होकर कार्य करें. उन्होंने कहा कि लालू यादव के जंगल राज के खिलाफ भाजपा-जदयू गंठबंधन को बहुमत दिया था, लेकिन नीतीश कुमार ने अपने निजी स्वार्थ व अहंकार के कारण भाजपा से अलग होकर लालू का दामन थाम लिया. उन्होंने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि जनादेश का अपमान किया है. इसके लिए जनता उन्हें माफ नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा को जनादेश मिलेगा. मौके पर छोटे सिंह, अरुण सिंह, राजकुमार, मनोज सिंह, लक्ष्मण गुप्ता, उत्तम चौधरी, शंभुनाथ पांडेय, सुरेश गुप्ता मौजूद थे.
पूर्व सांसद ने सुनी लोगों की समस्या
प्रतिनिधि, फलकापूर्णिया संसदीय क्षेत्र भ्रमण के दौरान पूर्व सांसद उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह गुरुवार को फलका पहुंचे. इस दौरान सांसद ने लोगों की समस्या सुनी. फलका बाजार में आयोजित बैठक में शामिल होकर कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में सभी भाजपा कार्यकर्ता एकजुट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement