फोटो-8 कैप्सन-जनता दरबार में शिकायत सुनते एसपी.प्रतिनिधि, कटिहार, कोढ़ा थाना क्षेत्र के छेदी ग्राम करमु टोला कॉलोनी निवासी एक नाबालिग का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला गुरुवार को प्रकाश में आया है. पीडि़ता एसपी के जनता दरबार में न्याय की गुहार लगाने पहुंची थी. पीडि़ता ने बताया कि बीते मंगलवार को वह शोच करने निकली थी. उसी क्रम में मो मंसूर आलम पिता रियाज व मो अंसार ने उसे बाइक बैठा अपने खेत में ले गया. जहां मंसूर ने उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद उन लोगों ने उदामा रहिका स्थित अपने घर पर लाकर दुबारा मेरे साथ दुष्कर्म किया. बुधवार की देर रात उन लोगों ने जान से मारने की धमकी देते हुए मुझे नहर के समीप छोड़ दिया. एसपी ने संबंधित मामले को लेकर स्थानीय थानाध्यक्ष को मामले की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. इसके अलावा जनता दरबार में छह दर्जन से अधिक लोगों ने एसपी छत्रनील सिंह को आवेदन देकर गुहार लगाया. आवेदन देने वालों में कोढ़ा थाना क्षेत्र के बसगढ़ा निवासी मुमताज ने इनताज अली के गायब कर उसकी हत्या की आशंक ा को देखते हुए आवेदन दिया. जिसमें पीडि़त ने दर्शाया कि इनताज बीते 11 दिसंबर से ही गायब है और उसका कोई अबतक कोई सुराग नहीं लग पाया है. परिजनों को आशंका है कि उसकी कही हत्या तो नहीं कर दी गयी है. एसपी ने जनता दरबार में दिये आवेदन को लेकर संबंधित थानाध्यक्ष को मामले की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
BREAKING NEWS
सर दो बार किया दुष्क र्म, दोषियों की नहीं हो रही गिफ्तारी
फोटो-8 कैप्सन-जनता दरबार में शिकायत सुनते एसपी.प्रतिनिधि, कटिहार, कोढ़ा थाना क्षेत्र के छेदी ग्राम करमु टोला कॉलोनी निवासी एक नाबालिग का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला गुरुवार को प्रकाश में आया है. पीडि़ता एसपी के जनता दरबार में न्याय की गुहार लगाने पहुंची थी. पीडि़ता ने बताया कि बीते मंगलवार को वह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement