13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फतुहा की खबर / पेज 6/ फोटो

फतुहा . लोक आस्था का महापर्व चैती छठ गुरुवार को उदयीमान सूर्य को अर्घ देने के साथ ही संपन्न हो गया. इस दौरान हजारों छठव्रतियों ने गंगा तट के कच्ची दरगाह, जेठुली, मौजीपुर, सम्मसपुर सीढ़ी घाट, महावीर घाट, त्रिवेणी घाट, मस्ताना घाट, करहिया घाट व रायपुरा घाट पर छठव्रतियों की काफी भीड़ देखी गयी. स्थानीय […]

फतुहा . लोक आस्था का महापर्व चैती छठ गुरुवार को उदयीमान सूर्य को अर्घ देने के साथ ही संपन्न हो गया. इस दौरान हजारों छठव्रतियों ने गंगा तट के कच्ची दरगाह, जेठुली, मौजीपुर, सम्मसपुर सीढ़ी घाट, महावीर घाट, त्रिवेणी घाट, मस्ताना घाट, करहिया घाट व रायपुरा घाट पर छठव्रतियों की काफी भीड़ देखी गयी. स्थानीय प्रशासन द्वारा घाटों पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये थे. मौके पर डीएसपी अनोज कुमार, थानाध्यक्ष विजेंद्र कुमार शाही, अवर निरीक्षक सत्येंद्र कुमार, वाल्मीकि पासवान, लोजपा जिलाध्यक्ष अश्विनी यादव , नगर पंचायत के उपाध्यक्ष संजय गोप, बौधू पहलवान, वार्ड पार्षद अमर सिंह, कमलेश पासवान, समाजसेवी आशीष परेथ उर्फ डिंपल, मनीष कुमार सिंह, राजनारायण कुमार आदि लोग मौजूद थे. वहीं, खुसरूपुर के खिरोधरपुर, हरदास बीघा, कुर्था, बैकटपुर व मोसिनपुर के भी घाटों पर व्रतियों ने अर्घ दिया. शिक्षकों का प्रेरणा प्रशिक्षण संपन्न / फोटोफतुहा . स्थानीय बीआरसी भवन में सर्व शिक्षा अभियान के तहत पिछले एक माह से चल रहे शिक्षक-शिक्षिकाओं का प्रेरणा प्रशिक्षण गुरुवार को संपन्न हो गया. इस संबंध में प्रशिक्षक संसाधनसेवी धर्मवीर सिंह व सुधीर कुमार ने बताया की ये शिक्षक-शिक्षिकाएं प्रशिक्षण लेकर विद्यालयों में बच्चों को पढ़ायेंगे. मौके पर शिक्षक रंजीत कुमार, अमरजीत कुमार, कृष्ण मुरारी कुमार, विकेशनाथ चांदनी श्री, भारती लता, रूपा कुमारी, माला कुमारी, पुष्पा कुमारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें