-ग्रामीणों ने मुक्त किया फोटो नं. 38 कैप्सन-धूप में बांध कर रखे गये युवक व महिला. प्रतिनिधि, आजमनगरसालमारी ओपी क्षेत्र के पिंढ़ाल पंचायत अंतर्गत वार्ड (15) में गुरुवार को एक प्रेमी-प्रेमिका को रस्सी से बांध कर बंधक बनाया गया. उन्हें रस्सी से किसने बांधा था. इसका पता नहीं चल सका है. दोनों चिल-चिलाती धूप में काफी देर तक बंधे रहे. घटना की जानकारी लोगों ने सालमारी ओपी अध्यक्ष को दी थी, लेकिन पुलिस नहीं पहुंची. प्रेमी-पे्रमिका की पहचान वार्ड नंबर (15) हसीबूर्र रहमान की दूसरी पत्नी अफ्सरी व उसके प्रेमी कदमगाछी सिसया निवासी मो शहाबुद्दीन के पुत्र मो केशर के रूप में की गयी है. ग्रामीणों के अनुसार उक्त मामले में कुछ लोगों द्वारा पंचायती कर हसीबुरहमान की पत्नी को कथित प्रेमी कैशर संग सिसया गांव भेज दिया गया. केशर का घर आजमनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ता है. अफ्सरी को एक पुत्र (आठ) व एक लड़की (14) है. -कहते हैं एसपीइस मामले में एसपी छत्रनील ने कहा कि अगर किसी पक्ष से आवेदन प्राप्त होता है तो कार्रवाई होगी. उन्होंने घटना की जांच का निर्देश सालमारी ओपी प्रभारी को दिया है.
BREAKING NEWS
धूप में घंटों रस्सी से बंधे रहे प्रेमी-प्रेमिका
-ग्रामीणों ने मुक्त किया फोटो नं. 38 कैप्सन-धूप में बांध कर रखे गये युवक व महिला. प्रतिनिधि, आजमनगरसालमारी ओपी क्षेत्र के पिंढ़ाल पंचायत अंतर्गत वार्ड (15) में गुरुवार को एक प्रेमी-प्रेमिका को रस्सी से बांध कर बंधक बनाया गया. उन्हें रस्सी से किसने बांधा था. इसका पता नहीं चल सका है. दोनों चिल-चिलाती धूप में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement