23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधान पार्षद ने उठाया स्लुइस गेट का मामला

— रधाउर व भूतही में बना स्लुइस गेट काम का नहीं — सच्चाई को सरकार ने भी किया स्वीकारसीतामढ़ी : विधान पार्षद बैद्यनाथ प्रसाद ने विधान परिषद में जिले की दो नदियों पर स्लुइस गेट के निर्माण कराने का मामले उठाया है. राज्य सरकार ने इस पर विचार करने की बात कही है. पार्षद श्री […]

— रधाउर व भूतही में बना स्लुइस गेट काम का नहीं — सच्चाई को सरकार ने भी किया स्वीकारसीतामढ़ी : विधान पार्षद बैद्यनाथ प्रसाद ने विधान परिषद में जिले की दो नदियों पर स्लुइस गेट के निर्माण कराने का मामले उठाया है. राज्य सरकार ने इस पर विचार करने की बात कही है. पार्षद श्री प्रसाद ने लघु जल संसाधन विभाग के मंत्री से कहा कि सीतामढ़ी के सुरसंड प्रखंड के रधाउर गांव से हरदी नदी एवं सोनबरसा प्रखंड के भूतही गांव से लेखनदेइ नदी गुजरती है. दोनों नदियों पर स्लुइस गेट का निर्माण करा देने से उक्त क्षेत्र के किसानों को सिंचाई की स्थायी सुविधा उपलब्ध हो जायेगी. श्री प्रसाद ने मंत्री से यह जानना चाहा कि राधाउर व भूतही गांव के समीप उक्त दोनों नदियों पर सरकार स्लुइस गेट के निर्माण का विचार रखती है? — जल संसाधन मंत्री का जवाब लघु जल संसाधन मंत्री मनोज कुमार सिंह ने सदन में कहा कि सुरसंड प्रखंड के रधाउर गांव के समीप हरदी नदी की धारा में पूर्व से स्लुइस गेट बना हुआ है. वर्तमान में नदी की धारा का पथ परिवर्तित है, जिसके कारण पूर्व से निर्मित स्लुइस गेट काम नहीं कर रहा है. मंत्री श्री सिंह ने कहा कि सोनबरसा प्रखंड के भूतही गांव में लखनदेइ नदी पर भी जिला योजना से एक स्लुइस गेट बना हुआ है, वर्तमान में इसमें गेट नहीं है. दोनों स्लुइस गेटों को क्रियाशील कराने के लिए क्षेत्रीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है जो वर्ष 2015-16 में स्थल निरीक्षण कर तकनीकी सलाहकार समिति को अनुमोदन के लिए डीपीआर समर्पित करेंगे. अनुमोदन के बाद योजना पर काम कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें