21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत के माध्यम से निबटायें दीवानी व फौजदारी मामले

प्रशिक्षण में जनप्रतिनिधियों को दी जानकारी फोटो – फारवर्ड बेनीपुर . प्रखंड के कर्पूरी सभाभवन में दूसरे दिन की भी त्रिस्तरीय पंचायत ग्राम कचहरी प्रतिनिधियों का तीन दिवसीय संबर्द्धन प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. इस दौरान प्रशिक्षक सह जिला अधिवक्ता एजीपी जवाहर प्रसाद, विशेष लोक अभियोजन मृदुला सिंह, जीएलएसए रामनरेश यादव, उमाशंकर मल्लिक ने उपस्थित […]

प्रशिक्षण में जनप्रतिनिधियों को दी जानकारी फोटो – फारवर्ड बेनीपुर . प्रखंड के कर्पूरी सभाभवन में दूसरे दिन की भी त्रिस्तरीय पंचायत ग्राम कचहरी प्रतिनिधियों का तीन दिवसीय संबर्द्धन प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. इस दौरान प्रशिक्षक सह जिला अधिवक्ता एजीपी जवाहर प्रसाद, विशेष लोक अभियोजन मृदुला सिंह, जीएलएसए रामनरेश यादव, उमाशंकर मल्लिक ने उपस्थित प्रतिनिधियों को फौजदारी एवं दीवानी मामलों के ग्राम कचहरी के माध्यम से निबटाने तथा इससे संबंधित नियमों एवं उनके अधिकार का बोध कराया. साथ ही ग्राम कचहरी से संबंधित एक मार्गदर्शिका दिया. पंचायत प्रतिनिधियों के कार्यकाल के अंतिम वर्ष में सरकार द्वारा दिये जा रहे उक्त प्रशिक्षण के प्रति प्रतिनिधियों की कोई खास अभिरुचि नहीं दिख रही है. गुरुवार को भी प्रखंड के तीन पंचायत तरौनी, देवराम, अमैठी एवं शिवराम पंचायत के कचहरी सदस्यों को प्रशिक्षण दिया जा रहा था. प्रशिक्षण के दूसरे दिन भी प्रतिनिधियों की उपस्थिति कम रही. कार्यकाल के अंतिम वर्ष में सदस्यों को न्याय की पाठ पढ़ाये जाने पर एक बयोवृद्ध कचहरी सदस्य ने टिप्पणी करते हुए कहा ‘अब का ओढ़ाबूं चदरिया रे चलती बेरिया’ यही प्रशिक्षण चुनाव जीतने के तुरंत बाद दिया जाता तो उसका सीधा लाभ मिल सकता था, पर अब तो काफी समय बीत चुका है. विशेष लोक अभियोजक श्रीमती सिंह ने कहा कि एक पंचायत के सदस्यों को रोस्टर के अनुसार तीन दिन प्रशिक्षण देने की व्यवस्था है. इसके लिए सरकार द्वारा प्रतिभागियों के लिए भोजन एवं यातायात भत्ता देने का प्रावधान भी किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें