11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्विस टैक्स देने से पहले फॉर्म का पंजीयन व टिन नंबर देखें

ब्यूटी केयर, स्वास्थ्य, मोबाइल रिचार्ज समेत 100 सेवाओं पर लगेगा 14 प्रतिशत टैक्सप्रतिनिधि, समस्तीपुर एक अप्रैल से आने वाली महंगाई के लिए तैयार हो जायें़ मोबाइल फोन से बात करना, सजना-संवरना, खाने की थाली, दोस्तों के साथ फिल्म देखने से लेकर स्वास्थ्य सेवाएं एवं हवाई उड़ानों में सर्विस टैक्स यानी सेवाकर के जरिये आम जनमानस […]

ब्यूटी केयर, स्वास्थ्य, मोबाइल रिचार्ज समेत 100 सेवाओं पर लगेगा 14 प्रतिशत टैक्सप्रतिनिधि, समस्तीपुर एक अप्रैल से आने वाली महंगाई के लिए तैयार हो जायें़ मोबाइल फोन से बात करना, सजना-संवरना, खाने की थाली, दोस्तों के साथ फिल्म देखने से लेकर स्वास्थ्य सेवाएं एवं हवाई उड़ानों में सर्विस टैक्स यानी सेवाकर के जरिये आम जनमानस को अच्छी खासी चपत लगने जा रही है़ सर्विस टैक्स के बढ़ते दायरे से शहर का हर वर्ग प्रभावित होगा़ बजट की घोषणा के बाद 1 अप्रैल से 100 से अधिक सेवाओं में सर्विस टैक्स लागू होगा़ यानी पांच दिन बाद से लोगों को सेवाकर के नये दायरे से सामना होगा़ सर्विस टैक्स लेने का अधिकार उन्हीं संस्थानों को होगा, जो राज्य सरकार से रजिस्टर्ड फॉर्म होंगे़ होटल-रेस्तरां, स्वास्थ्य सेवा, ब्यूटी पार्लर आदि सेक्टर में सर्विस टैक्स देने से पहले उस फॉर्म का पंजीयन नंबर और टिन नंबर देखें़ इसके बाद ही सर्विस टैक्स दें़ वही 100 रुपये के मोबाइल रिचार्ज में टेलीकॉम कंपनियां 14 रुपये सेवाकर काटेंगी़ पहले यह राशि 12़ 36 रुपये थी़ 50 रुपये के रिचार्ज पर 7 रुपये, 100 पर 14, 200 पर 28 और 300 रुपये के रिचार्ज पर 42 रुपये सेवाकर लगेगा़ होटल-रेस्तरां में रुकने, ठहरने के साथ खाने की थाली भी महंगी होगी़ इसमें खाने की 70 की थाली पर 9़8 रुपये, 80 रुपये की थाली पर 11़2 और 100 रुपये की थाली पर 14 रुपये सेवाकर देय होगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें