— कथा वाचक स्वामी विवेक दास जी महाराज बोले– कथा सुन कर झूम उठे सैकड़ों भक्त गण– संत श्री राम स्वार्थ दास जी महाराज की स्मृति में नवाह यज्ञसीतामढ़ी : नगर के सटे बाजार समिति परिसर स्थित हनुमान मंदिर में नवाह परायण, मानस-नवाह परायण एवं मद्भागवत कथा में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. मंदिर के संत श्री राम स्वार्थ दास जी महाराज के साकेतवास होने के उपरांत साधु-संतों एवं परम पूज्य ब्रह्मलीन तपस्वी श्री नारायण दास जी महाराज के कृपा पात्र संत शुकदेव दास जी महाराज के निर्णय के मुताबिक उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. भागवत कथा के तीसरे दिन श्री स्वामी विवेक दास जी महाराज ने कहा कि जो तुम आये जगत में, जगत हंसे और तुम रोये… एवं धून्दकारी और गौन्कर्ण की कथा सुना कर भक्त जनों को झूमने पर मजबूर कर दिया. मंदिर अधिकारी राजनारायण दास ने बताया कि अपराह्न तीन बजे से संध्या छह बजे तक कथा वाचन का समय निर्धारित किया गया है. मानस नवाह परायण कर्ता राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष रामबाबू साह हैं. श्री दास ने कहा कि जन मानस के समुदायों, धर्मानुरागी एवं प्रेमियों से उक्त कार्यक्रम में सीताराम नाम एवं कथा का श्रवण कर अपने को धन्य करने की अपील की है. आयोजन की सफलता के लिए बैद्यनाथ प्रसाद, मनोज प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद, सुनीता देवी, कथा के मुख्य यजमान सुमित्रा देवी, प्रमोद कुमार, पिंटू कुमार, राम रेखा, मुंशी जी, भरत साह, मंदिर के पुजारी सीताराम दास एवं श्रीचंद्र साह योगदान कर रहे हैं.
BREAKING NEWS
जो तुम आये जगत में, जगत हंसे…
— कथा वाचक स्वामी विवेक दास जी महाराज बोले– कथा सुन कर झूम उठे सैकड़ों भक्त गण– संत श्री राम स्वार्थ दास जी महाराज की स्मृति में नवाह यज्ञसीतामढ़ी : नगर के सटे बाजार समिति परिसर स्थित हनुमान मंदिर में नवाह परायण, मानस-नवाह परायण एवं मद्भागवत कथा में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. मंदिर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement