आरा : पीरो थाना क्षेत्र के जसीडीह गांव में पुलिस ने छापेमारी कर हार्डकोर नक्सली संतोष पासवान को पुलिस ने धर दबोचा. पकड़े गये नक्सली पर हत्या, लेबी तथा लूट करने के कई संगीन मामले जिले में थानों में दर्ज है. पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने बताया कि सूचना मिली थी कि हार्डकोर नक्सली अपने गांव पीरो थाना क्षेत्र के जसीडीह गांव आया हुआ है.
सूचना मिलने के साथ ही पीरो एसडीपीओ कृष्ण कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गयी, जहां से नक्सली संतोष पासवान को गिरफ्तार किया गया. इस पर कई आपराधिक मामले दर्ज है और घटना के बाद से ही फरार चल रहा था. पुलिस गिरफ्तार नक्सली से पूछताछ कर नक्सलियों के गतिविधियों की जानकारी ले रही है.