18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूलों में सुविधाएं नाकाफी

जनसुनवाई : बाल संरक्षण आयोग के सामने अध्यक्षों ने किया खुलासा चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम के अधिकांश स्कूलों में चाहरदीवारी नहीं है तो कई स्कूलों में शिक्षकों की कमी है. ऐसे ही कई सवाल डीएसइ बीना कुमारी व डीपीओ अनूप माइकल केरकेट्टा से स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्षों ने बुधवार को किया. मौका था बुधवार […]

जनसुनवाई : बाल संरक्षण आयोग के सामने अध्यक्षों ने किया खुलासा
चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम के अधिकांश स्कूलों में चाहरदीवारी नहीं है तो कई स्कूलों में शिक्षकों की कमी है. ऐसे ही कई सवाल डीएसइ बीना कुमारी व डीपीओ अनूप माइकल केरकेट्टा से स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्षों ने बुधवार को किया. मौका था बुधवार को माधव सभागार में आयोजित शिक्षा विभाग से जुड़ी जनसुनवाई का.
प्रबंधन समिति के अध्यक्षों के सवाल के जवाब में डीएसइ बीना कुमारी ने भी माना स्कूलों में चाहरदीवारी नहीं है. इससे पूर्व जनसुनवाई कार्यक्रम का उदघाटन बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष रूपलक्ष्मी मुंडा, आयोग के सदस्य डॉ मनोज कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. कार्यक्रम का आयोजन सिनी संस्था की ओर से किया गया था. मौके पर बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष विकास दोदराजका, डीएसइ बीना कुमारी तथा विभिन्न स्कूलों के प्रबंध समिति के अध्यक्ष आदि उपस्थित थे.
सरायकेला डीइओ पर प्रताड़ित करने का आरोप
अध्यक्ष ने उच्च विद्यालय खरसावां का भी निरीक्षण किया. इस दौरान इस स्कूल के संस्कृत शिक्षक श्री त्रिपाठी ने सरायकेला-खरसावां के डीइओ पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया. लिखित रूप से शिक्षक ने बताया कि मनमाने ढंग से उनका वेतन रोककर मानसिक रूप से परेशान किया जारहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें