Advertisement
स्कूलों में खरीदे जायेंगे बेंच-डेस्क
मोतिहारी : जिले के 11 उत्क्रमित उच्च विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है़ अब वे फ र्श पर बैठकर पढ़ाई नहीं करेंग़े अब उनके वर्ग कक्ष में शीघ्र ही बेंच व डेस्क की व्यवस्था होगी. इस पर बैठक कर वे पढ़ाई करेंग़े राज्य परियोजना निदेशक के सेंथिल कुमार ने जिले के 11 […]
मोतिहारी : जिले के 11 उत्क्रमित उच्च विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है़ अब वे फ र्श पर बैठकर पढ़ाई नहीं करेंग़े अब उनके वर्ग कक्ष में शीघ्र ही बेंच व डेस्क की व्यवस्था होगी. इस पर बैठक कर वे पढ़ाई करेंग़े राज्य परियोजना निदेशक के सेंथिल कुमार ने जिले के 11 नवउत्क्रमित माध्यमिक विद्यालयों में बेंच-डेस्क के लिए कुल 14 लाख 52 हजार की राशि डीइओ कार्यालय को उपलब्ध करायी है़
डीइओ व डीपीओ (आरएमएसए) को लिखे पत्र में निदेशक ने संबंधित विद्यालय के खाते में राशि को तीन दिन के अंदर भेजने का निर्देश दिया है़ इसकी जानकारी देते हुए डीपीओ जयकांत झा ने बताया कि प्रत्येक विद्यालय में 44 बेंच-डेस्क की खरीदारी करनी है़ बेंच-डेस्क के खरीदारी के लिए तीन हजार रुपये की दर से एक लाख 32 हजार रुपये उपलब्ध कराये जा रहे हैं.यह सुविधा जिले के 11 नवउत्क्रमित माध्यमिक विद्यालयों के लिए है.
इन स्कूलों को मिलेगी राशि
उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय घीवापुर हरसिद्धि, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय अहिरौलिया कोटवा, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय चिंतामनपुर चकिया, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय सुंदरपुर केसरिया, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय ङिाटकहियां मेहसी, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय सिसवा बाजार पहाडपुर, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय झखरा कॉलोनी पिपराकोठी, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय जमला मोतिहारी, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय विशुनपुर तुरकौलिया, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय रढिया अरेराज, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय श्यामपुर संग्रामपुऱ
30 तक उपयोगिता का निर्देश
मोतिहारी. जिले के सभी उच्च विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की बैठक बुधवार को मंगल सेमिनरी विद्यालय में डीपीओ कुसुम कुमारी की अध्यक्षता में हुई़ बैठक में डीपीओ ने सभी एचएम को वर्ष 2011-12, 2012-13 व 2013-14 में विद्यालय को उपलब्ध करायी गयी राशि की उपयोगिता 30 मार्च तक कार्यालय में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया़ डीपीओ ने डीडीओ द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित प्रत्येक योजना का तीन प्रति में चेक लिस्ट व चलान की कॉपी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया़ बैठक में त्रिभुवन प्रसाद, प्रवण कुमार सहित सभी एचएम उपस्थित थ़े
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement