महगामा: महगामा में सड़क निर्माण में बरती जा रही अनियमितता के विरोध में बुधवार को ग्रामीणों ने धरना दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने बीडीओ को एक ज्ञापन भी सौंपा. संवेदक की मनमानी के खिलाफ ग्रामीणों ने मोरचा खोल दिया है. धरना पर बैठे ग्रामीणों का कहना था कि काम करा रही कंपनी मनमानी कर रही है.
एक तरफ काम किया जा रहा है तो दूसरी ओर सड़क की परतें उखड़ रही हैं. ग्रामीणों ने बताया कि प्रखंड के गंगासागर मोड़ से केंचुआ चौक तक सड़क का निर्माण एक करोड़ 19 लाख की लागत से किया जा रहा है. निर्माण कार्य में अनियमितता बरती जा रही है.
ग्रामीणों ने सड़क निर्माण में गुणवत्ता का ख्याल रखने की मांग की है. नेतृत्व रहे राजीव कुमार भगत ने निर्माण कार्य की जांच की मांग की. इस दौरान नीरज चौरसिया, पंकज कुमार, राकी कुमार, रवींद्र कुमार, श्रवण यादव, मो अफसर, मो समीर, सरोज जायसवाल आदि मौजूद थे