22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा कमिंस में 25 प्रशिक्षु हुए स्थायी (टाटा कमिंस गेट का फोटो या लोगो लगा दिजिएगा)

2 से कंपनी में स्थायी कर्मचारी के रूप में देंगे सेवाप्रबंधन-यूनियन के बीच हुए समझौते के तहत किया गया स्थायीकरणसंवाददाता,जमशेदपुर टाटा कमिंस में 25 प्रशिक्षुओं को स्थायी किया गया. कंपनी प्रबंधन की ओर से स्थायी हुए प्रशिक्षुओं की सूची जारी कर दी गयी. प्रशिक्षुओं का मेडिकल व अन्य कागजात की जांच प्रक्रिया पूरी होने के […]

2 से कंपनी में स्थायी कर्मचारी के रूप में देंगे सेवाप्रबंधन-यूनियन के बीच हुए समझौते के तहत किया गया स्थायीकरणसंवाददाता,जमशेदपुर टाटा कमिंस में 25 प्रशिक्षुओं को स्थायी किया गया. कंपनी प्रबंधन की ओर से स्थायी हुए प्रशिक्षुओं की सूची जारी कर दी गयी. प्रशिक्षुओं का मेडिकल व अन्य कागजात की जांच प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात अप्रैल से उनका स्थायीकरण हो जायेगा. 1 को रविवार होने के कारण कंपनी बंद है, जिस कारण 2 से सभी स्थायी कर्मचारी के रूप मंे योगदान देंगे. प्रबंधन-यूनियन के बीच है समझौतास्थायीकरण को लेकर पिछले वर्ष प्रबंधन व यूनियन के बीच समझौता हुआ था. स्थायीकरण के लिए प्रशिक्षुओं ने आंदोलन किया था जिसके पश्चात प्रबंधन व यूनियन के बीच वार्ता के पश्चात इस पर सहमति बनी थी. स्थायी हुए प्रशिक्षुओें के नामप्रशिक्षु से स्थायी हुए कर्मचारियों के नाम इस प्रकार हैं. प्रशिक्षुओ में 23 लड़के व 2 लड़कियां शामिल हंै. लोकश राव, अभिषेक गोस्वामी, संजीव महतो, बिनोद कुमार, राजेंद्र सिंह, देवेंद्र प्रसाद, मनमोहन, सरफराज खान, अमित कुमार, निर्मल पात्रो, राजीव रौशन, बी महेश कुमार, अमित सिंह, डी आलम, लाला अजीत सिंह, महिंद्र कौर मोनी, मनप्रीत कौर, दिल बहादुर, संजय कुमार, जी राव, सुशील भूमिज, सुनील बारला, बिरेंद्र कुमार, गुरदीप कुमार, खेला राम सोरेन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें