13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुस्तक मेला में बाल परिचर्चा का आयोजन

— प्रो अरुण ने मेला की अहमियत पर प्रकाश डाला– चर्चा में भाग लेने वाले स्कूली बच्चे हुए पुरस्कृत सीतामढ़ी : नगर के राजेंद्र भवन में आयोजित पुस्तक मेला में बुधवार को यूथ रेडक्रॉस के सहयोग से ‘पाठ्य पुस्तक में मेरा प्रिय अध्याय’ विषय पर बाल परिचर्चा का आयोजन किया गया. परिचर्चा का उद्घाटन करते […]

— प्रो अरुण ने मेला की अहमियत पर प्रकाश डाला– चर्चा में भाग लेने वाले स्कूली बच्चे हुए पुरस्कृत सीतामढ़ी : नगर के राजेंद्र भवन में आयोजित पुस्तक मेला में बुधवार को यूथ रेडक्रॉस के सहयोग से ‘पाठ्य पुस्तक में मेरा प्रिय अध्याय’ विषय पर बाल परिचर्चा का आयोजन किया गया. परिचर्चा का उद्घाटन करते हुए रांची विश्वविद्यालय के हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो अरुण कुमार ने पुस्तक मेला की अहमियत को रेखांकित करते हुए परिचर्चा की उपयोगिता पर प्रकाश डाला. मुख्य अतिथि ‘रोशनाई’ के संपादक दीपक राय ने हिंदी साहित्य पर विशेष रुप से प्रकाश डाला. कवि कुमार नयन ने नये तेवर की कविता को प्रभावकारी ढंग से मुखरित किया. कार्यक्रम के उपरांत पुस्तक मेला की संयोजिका सह प्रख्यात साहित्यकार आशा प्रभात ने धन्यवाद ज्ञापन किया. संचालन प्रो राजकुमार गुप्ता ने किया. बाल चर्चा के निर्णायक मंडल के रुप में प्रो उमाशंकर गुप्ता एवं डॉ प्रजापति ने भूमिका अदा की. इसमें स्नेहा वर्मा एवं वैष्णवी को प्रथम, उन्नयन चंद्रा एवं पंकज लाल यादव को द्वितीय एवं सगुण को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया. एमआरडी गर्ल्स हाइस्कूल की प्राचार्या डॉ विद्या दास एवं प्रमोद कुमार नील ने अतिथियों के साथ पुरस्कार का वितरण किया. नागरिक मंच के संयोजक डॉ ब्रजेश कुमार शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया. चर्चा में समाजसेवी नागेंद्र प्रसाद सिंह, गीतकार गीतेश, पीके भारद्वाज, रामनरेश सिंह, उमेश कुमार समेत अन्य ने भाग लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें