35 हजार रुपये डिसमिल जमीन लेकर बेचता था एक लाख में रांची: जगन्नाथपुर थाना में बुधवार को एसएसपी प्रभात कुमार, सिटी एसपी जया राय सहित अन्य पुलिस अफसरों ने बुधवार को अशोकनाथ शाहदेव हत्याकांड में गेंदा सिंह से पूछताछ की. पूछताछ में गेंदा सिंह ने हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. हत्याकांड में संलिप्तता की बात स्वीकार करने की पुष्टि सिटी एसपी जया रॉय ने की है. सिटी एसपी ने बताया कि गेंदा सिंह ने पूछताछ में बताया कि अशोक नाथ शाहदेव का विवाद जमीन को लेकर राजू गोप के साथ के साथ था. इसी विवाद को सुलझाने के लिए राजू गोप ने मिट्ठू के साथ मिल कर अशोक नाथ शाहदेव को गोली मार दी. पूछताछ के दौरान गेंदा सिंह ने यह भी बताया मेरा मूल रूप से जमीन का काम हैं. वर्तमान में धुर्वा, हटिया, डोरंडा, तुपुदाना सहित अन्य क्षेत्र में मेरा जमीन से संबंधित काम चल रहा है. मैं प्रत्यक्ष रूप से अशोक नाथ शाहदेव हत्याकांड में शामिल नहीं था. लेकिन हत्या करने वाले दोनों मेरे लिए काम करते हैं. गेंदा ने यह भी बताया कि मैं 35 हजार रुपये डिसमिल के हिसाब से जमीन लेता है. इसके बाद मैं जमीन पर प्लांटिंग कर उसे एक लाख रुपये डिसमिल में बेचा करता हूं. इसके अलावा अन्य घटनाओं के संबंध में गेंदा सिंह से पूछताछ हुई. लेकिन अन्य घटनाओं में गेंदा सिंह ने अपनी संलिप्तता से इनकार किया है. उल्लेखनीय है कि तुपुदाना में गत वर्ष 18 जून को अशोक नाथ शाहदेव की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी.
गेंदा सिंह ने स्वीकार अशोकनाथ हत्याकांड में शामिल होने की बात
35 हजार रुपये डिसमिल जमीन लेकर बेचता था एक लाख में रांची: जगन्नाथपुर थाना में बुधवार को एसएसपी प्रभात कुमार, सिटी एसपी जया राय सहित अन्य पुलिस अफसरों ने बुधवार को अशोकनाथ शाहदेव हत्याकांड में गेंदा सिंह से पूछताछ की. पूछताछ में गेंदा सिंह ने हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. हत्याकांड में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement