11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल संकट : एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप जारी

हावड़ा. काफी प्रयास के बाद भी शहर में व्याप्त पेयजल संकट दूर होने का नाम नहीं ले रहा है. इसे लेकर अब नगर निगम में एक दूसरे पर आरोप- प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है. उल्लेखनीय है कि करीब एक सप्ताह पूर्व निगम की ओर से जल संकट की समस्या को दूर करने […]

हावड़ा. काफी प्रयास के बाद भी शहर में व्याप्त पेयजल संकट दूर होने का नाम नहीं ले रहा है. इसे लेकर अब नगर निगम में एक दूसरे पर आरोप- प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है. उल्लेखनीय है कि करीब एक सप्ताह पूर्व निगम की ओर से जल संकट की समस्या को दूर करने के लिए बोटानिकल गार्डेन स्थित पंपिग स्टेशन के व्यापक मरम्मत कार्य शुरू किया गया था. इस कारण शहर में लगभग तीन दिनों तक पेयजल आपूर्ति सेवा भी बाधित रही. हालांकि, मरम्मत कार्य पूरा होने के लगभग सप्ताह भर से भी ज्यादा वक्त गुजर जाने के बाद शहर में जल समस्या में कोई सुधार नहीं हुआ है. बल्कि कहीं-कहीं समस्या पहले से भी ज्यादा बढ़ गयी है. सूत्रों की माने तो हावड़ा के मेयर डॉक्टर रथीन चक्रवर्ती शहर में व्याप्त जल समस्या को लेकर जल विभाग को जिम्मेदार मान रहे हैं. सूत्रों के अनुसार मेयर का मानना है कि जल विभाग की ओर से बोटानिकल गार्डेन में मरम्मत कार्य शुरू करने से पूर्व किसी से अनुमति नहीं ली गयी. मेयर को भी इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी. कहा जा रहा है कि मरम्मत कार्य में इंजीनियरों की भी मदद नहीं ली गयी. माना जा रहा है कि मरम्मत के दौरान पाइप लाइन में हुई फेरबदल ही शहर में जल संकट का मुख्य कारण है. उधर, मेयर परिषद सदस्य (जल) का कहना है कि मरम्मत कार्य में किसी भी प्रकार की कोई कोताही नहीं बरती गयी है. बहरहाल, निगम के इस आपसी खींचतान के बीच आम लोग पानी को लेकर परेशान जरूर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें